वाह दिल्ली पुलिस- मनीष सिसोदिया के साथ बदसुलूकी, बृजभूषण बाहर है !
मोदी राज में एक बात साफ़ है कि अगर आप मोदी के विरोधी हो तो आपकी बिल्कुल भी इज्जत नहीं है.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में मंगलवार को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आप नेता मनीष सिसोदिया कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया। इस बीच सिसोदिया के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला। केजरीवाल ने कहा है कि क्या पुलिस को ऐसा करने के लिए ऊपर से कहा गया है ?
अब जब मामले को तूल पकड़ता देख हरकत में आई दिल्ली पुलिस ने भी ट्वीट कर अपना पक्ष रखा। जिसमें दिल्ली पुलिस ने कहा, ‘राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के समय मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है। वीडियो में प्रचारित पुलिस की प्रतिक्रिया सुरक्षा की दृष्टि से अनिवार्य थी। न्यायिक अभिरक्षा में अभियुक्त द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है’।
अब ये बहस बेकार है की ये क्या केंद्र सरकार के दबाव में किया जा रहा है या नहीं. एक inspector अगर दिल्ली के पूर्व उपमुख्मंत्री को इस तरह गर्दन से पकड़ कर खेंचे तो इसका और मतलब क्या निकाला जाए.
वहीं एक दूसरा वीडियो भी आप द्वारा शेयर किया गया है जिसमें एक तरफ 200 करोड़ की ठगी करने वाला Sukesh Chandrashekhar है जो आराम से चल कर मीडिया से बात कर रहा है. मानो पीछे पुलिस वाले नहीं उसके bodyguard हों दिल्ली पुलिस का तारिका हमने जंतर-मंतर पर भी देखा था… कैसे मेडल जीतने वाले पहलवानों के साथ बदसलूकी की गई थी. पत्रकार साक्षी जोशी के साथ भी यही देखने को मिला था जब वो Reporting के लिए जंतर-मंतर मन्तर पहुंची थीं. आधी रात में उन्हें पकड़ कर थाने लेजा या जाता है और फिर रात के 2 बजे उन्हें कहा जाता है कि घर जाइए.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन की भी कुछ दिन पहले तस्वीर वायरल हुई थी. जिनकी हालत भी बहुत बुरी हो चुकी है. ये भी दिल्ली पुलिस की custody में ही हैं….