विराट कोहली ने कहा टेस्ट क्रिकेट को अलविदा, रोहित शर्मा के बाद लिया बड़ा फैसला VIRAT KOHLI RETIRES FROM TESTS
भारतीय क्रिकेट को एक और बड़ा झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट शेयर करके दी।
“सफेद जर्सी में खेलना मेरे लिए सम्मान की बात रही” – विराट कोहली
कोहली ने अपनी पोस्ट में लिखा,
“टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किए हुए 14 साल हो चुके हैं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह सफर मुझे इतनी दूर ले जाएगा। इस फॉर्मेट ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, मेरी परीक्षा ली, और एक बेहतर इंसान बनाया। यह फैसला आसान नहीं है, लेकिन अब मुझे लगता है कि सही समय आ गया है।”
उन्होंने कहा कि उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना सब कुछ दिया और बदले में यह उन्हें बहुत कुछ देकर गया। कोहली ने मैदान के उन लम्हों को याद किया जिन्हें टीवी पर भले ही कोई न देख पाए, लेकिन उनके लिए वो यादें हमेशा अमूल्य रहेंगी।
रोहित के बाद कोहली की विदाई, बड़ा सवाल – अब कौन होगा अगला टेस्ट लीडर?
7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था और अब 10 मई को कोहली ने भी यह फैसला लेकर सबको चौंका दिया है। ऐसे में यह चर्चा तेज हो गई है कि भारत की टेस्ट टीम की अगली रीढ़ कौन बनेगा। दावेदारों में यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल, रितुराज गायकवाड़ और देवदत्त पडिक्कल जैसे युवा सितारों के नाम सामने आ रहे हैं।
कोहली का शानदार टेस्ट करियर
- टेस्ट डेब्यू: 2011
- कुल मैच: 123
- कुल रन: 9230 (औसत 46.85)
- शतक: 30
- अर्धशतक: 31
- कप्तान के रूप में मैच: 68 (40 जीत, 11 ड्रॉ)
2014 से 2022 तक कोहली भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रहे और उन्हें भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान माना जाता है।
अब सिर्फ वनडे में खेलेंगे विराट और रोहित
दोनों दिग्गज खिलाड़ी पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब टेस्ट को भी अलविदा कह दिया है। अब वे सिर्फ वनडे क्रिकेट में मैदान पर नजर आएंगे।
- विराट कोहली (वनडे): 302 मैच, 14,181 रन, 51 शतक
- रोहित शर्मा (वनडे): 273 मैच, 11,168 रन, 32 शतक