सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025: झारखंड ने रचा इतिहास, कप्तान ईशान किशन के शतक से हरियाणा को हराकर जीता खिताब, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई
झारखंड ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 जीतकर इतिहास रच दिया है। फाइनल मुकाबले में झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराकर पहली बार यह प्रतिष्ठित घरेलू टी20 खिताब अपने नाम किया। पुणे में खेले गए इस ऐतिहासिक फाइनल में कप्तान ईशान किशन ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई।
फाइनल में झारखंड और हरियाणा दोनों ही टीमें पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में पहुंची थीं। झारखंड के कप्तान ईशान किशन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच, जबकि पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले अनुकूल रॉय को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
झारखंड की तूफानी बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में विराट सिंह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान ईशान किशन और कुमार कुशाग्र ने पारी को संभालते हुए हरियाणा के गेंदबाजों पर करारा हमला बोला।
ईशान किशन ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए 101 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। वहीं कुमार कुशाग्र शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 81 रन की दमदार पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
अंत में अनुकूल रॉय (40 रन) और रॉबिन मिंज (31 रन) की तेज पारियों की बदौलत झारखंड ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 262 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
हरियाणा की पारी लड़खड़ाई
263 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम दबाव में नजर आई। शुरुआती ओवरों में ही टीम ने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए। यशवंत दलाल और निशांत ने पारी संभालने की कोशिश की। यशवंत दलाल ने अर्धशतक जरूर जमाया, लेकिन वह टीम को जीत की ओर नहीं ले जा सके।
पूरी हरियाणा टीम 18.3 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई और झारखंड ने मुकाबला 69 रन से जीत लिया।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई
झारखंड की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत पूरे राज्य के लिए गर्व का क्षण है और झारखंड के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन किया है।
झारखंड की इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने राज्य में क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है और यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

