IPL 2025: आज हैदराबाद बनाम दिल्ली मुकाबला, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड और दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 | SRH vs DC Match Preview
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 55वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। यह मैच शाम 7:30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
अंक तालिका की स्थिति पर नजर डालें तो दिल्ली 10 मैचों में 6 जीत और 12 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है, जबकि हैदराबाद केवल 6 अंकों के साथ 9वें स्थान पर मौजूद है। ऐसे में हैदराबाद के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा हो गया है।
⚔️ हैदराबाद के लिए आखिरी मौका, दिल्ली के लिए बढ़त लेने का अवसर
सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की थी, लेकिन अब वह लगातार हार के कारण प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई है। टीम ने अपने पिछले 5 मुकाबलों में सिर्फ 2 जीत दर्ज की है। ओपनर ट्रेविस हेड और ईशान किशन जैसी बड़ी उम्मीदें पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई हैं।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो सीजन की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्होंने अपने पिछले 4 में से 3 मैच गंवाए हैं। प्लेऑफ में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए इस मैच में जीत उनके लिए भी उतनी ही जरूरी है।
📊 हेड टू हेड रिकॉर्ड: बराबरी की टक्कर
आईपीएल इतिहास में SRH और DC के बीच अब तक 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें SRH ने 13 और DC ने 12 मैच जीते हैं। वहीं हैदराबाद के होम ग्राउंड पर दोनों टीमों ने 6 बार आमना-सामना किया है, जिसमें तीन-तीन जीत के साथ दोनों टीमें बराबरी पर हैं।
🏟️ पिच रिपोर्ट: बल्लेबाजों को मिलेगा फायदा
राजीव गांधी स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिनर्स और धीमी गेंदबाजी करने वालों को मदद मिलती है।
यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन है और अब तक खेले गए 82 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 47 बार जीत मिली है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
🔍 दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
🟠 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
- अभिषेक शर्मा
- ट्रेविस हेड
- ईशान किशन
- हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर)
- अनिकेत वर्मा
- कामिंदु मेंडिस
- नीतीश कुमार रेड्डी
- पैट कमिंस (कप्तान)
- हर्षल पटेल
- जयदेव उनादकट
- जीशान अंसारी
- मोहम्मद शमी
🔵 दिल्ली कैपिटल्स (DC)
- फाफ डु प्लेसिस
- अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर)
- करुण नायर
- केएल राहुल (विकेटकीपर)
- अक्षर पटेल (कप्तान)
- ट्रिस्टन स्टब्स
- विप्रज निगम
- मिशेल स्टार्क
- कुलदीप यादव
- दुष्मंथा चमीरा
- मुकेश कुमार
- आशुतोष शर्मा
- SRH के लिए यह मैच प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बेहद जरूरी है, वहीं DC इस मुकाबले को जीतकर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी। ऐसे में यह मुकाबला रोमांच से भरपूर होने वाला है।