भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बताई टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की असली वजह
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों मैदान से दूर होने के बावजूद सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. रोहित ने पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था और अब वह टेस्ट क्रिकेट भी छोड़ चुके हैं. हाल ही में उन्होंने खुद इस फैसले की असली वजह बताई.
रोहित ने क्यों छोड़ा टेस्ट क्रिकेट?
मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान पैनल चर्चा में रोहित शर्मा ने कहा –
“टेस्ट क्रिकेट में खेलना आसान नहीं होता. इसके लिए लंबी तैयारी करनी पड़ती है. पांच दिन लगातार खेलना पड़ता है और मानसिक रूप से यह बेहद चुनौतीपूर्ण होता है. यही कारण है कि मैंने इसे अलविदा कहने का फैसला किया.”
रोहित का मानना है कि हर खिलाड़ी प्रथम श्रेणी क्रिकेट से होकर आता है और वहीं से टेस्ट क्रिकेट तक पहुंचता है, लेकिन लंबे फॉर्मेट की चुनौतियों को झेलना आसान नहीं होता.
अब सिर्फ वनडे क्रिकेट पर फोकस
फिलहाल रोहित शर्मा केवल वनडे टीम का हिस्सा हैं और उसकी कप्तानी भी कर रहे हैं. हालांकि इस समय भारत ज्यादा वनडे मैच नहीं खेल रहा, इसलिए वह भी मैदान से दूर हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी
भारतीय टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां तीन वनडे खेले जाएंगे. उम्मीद है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों लंबे अंतराल के बाद साथ खेलते नज़र आएंगे. क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या रोहित और कोहली 2027 वर्ल्ड कप तक वनडे क्रिकेट जारी रखेंगे या कोई नया फैसला लेंगे.