राकेश टिकैत ने कहा ये आंदोलन टिकैत परिवार की एक कुर्बानी मांग रहा है
राकेश टिकैत ने मुजफ्फरनगर के सिसौली में एक पंचायत के दौरान ये साफ कर दिया की क्यों वो किसानों के सबसे बड़े नेता के तौर पर आज देखे जाते हैं. राकेश टिकैत के साफ कर दिया है की ये आंदोलन अब लंबा खिंचने वाला हैं. और इसमें किसानों को अपनी कुर्बानी भी देनी होगी और एक कुर्बानी टिकैत परिवार से भी होनी ही है.
राकेश टिकैत पंचायत को संबोधित करते हुए जब अपनी बातें कह रहे थे तो. उनकी बातों से लग रहा था की उन्होंने ये मान लिया है की नरेंद्र मोदी की य़े सरकार अभी कहीं जाने वाली नहीं है ना 2024 में और ना ही 2029 में. लेकिन उन्होंने ये साफ कर दिया की ये सरकार जब तक रहेगी वो किसानों के हक के लिए लड़ते रहेंगे फिर चाहे जान ही क्यों ना देनी पड़ जाए.
राकेश टिकैत ने सिर्फ सरकार पर ही नहीं बल्की मीडिया पर भी कहा की मीडिया भी किसानों को बदनाम करने की कोशिश करेगी इसीलिए या तो टीवी देखना छोड़ दो या टीवी का कनेक्शन की कटवा दो.
राकेश टिकैत ने कहा की ये सरकार पुंजीपतियों की सरकार के है औऱ 400 पार का नारा देना इस सरकार के अंहकार को दिखाता है. टिकैत ने साफ-साफ कहा दिल्ली दूर नहीं है औऱ अगर सरकार किसानों की मांगों को नहीं मानती है तो उनके ट्रैक्टर दिल्ली पहुंचने में भी देरी नहीं करेंगे.
टिकैत ने कहा की एक वक्त ऐसा आएगा जब रोटी बाजारों में बिकने लग जाएगी और ये पुंजीपती 70% जमीन अपने कब्जे में ले लेंगे.