राज्यसभा सभापति मिमिक्री विवाद- मिमिक्री करने वाले सांसद बोले ये एक कला है.
संसद परिसर में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के बाद, टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी विवादों में घिर गए हैं। बीजेपी ने उनकी हरकत की निंदा की है। उच्च सदन के सभापति ने भी नकल को गंभीरता से लिया और उस पर नाराजगी व्यक्त की। कल्याण बनर्जी ने बुधवार को अपने आचरण पर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था। उन्होंने यह भी कहा कि वे धनखड़ साहब का बहुत सम्मान करते हैं।
बनर्जी ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा, “यहां तक कि पीएम मोदी ने भी विपक्षी नेताओं की नकल की है। मैं इसका वीडियो भी दिखा सकता हूं। जब पीएम मोदी ने ऐसा किया तो सभी ने इसे हास्य के रूप में लिया, गंभीरता से नहीं। अब, अगर वे हैं मेरे मामले में इसे गंभीरता से लेते हैं तो मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता।”
सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि वे ‘खून के घूंट पी कर’ बेइज्जती सहन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें किसी उपराष्ट्रपति पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने का सहानुभूति नहीं होगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी इस घटना पर आपत्ति जताई और कहा कि सत्ता पक्ष प्रश्नकाल के दौरान खड़ा रहेगा।