राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीद लेफ्टिनेंट कवनय नरवाल के परिजनों से की मुलाकात, दी श्रद्धांजलि और सांत्वना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को हरियाणा के करनाल में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए नौसेना अधिकारी लेफ्टिनेंट कवनय नरवाल के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के साथ संवेदनाएं साझा कीं और दुख की इस घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया। राहुल गांधी ने नरवाल परिवार के साथ डेढ़ घंटे से अधिक समय बिताया और उनकी भावनाओं को करीब से जाना।
राहुल गांधी जब शहीद के घर पहुंचे तो उन्होंने केवल परिवार से मुलाकात की और बाहर इंतजार कर रहे अन्य लोगों से बातचीत नहीं की। इस मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने कहा कि “पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लेफ्टिनेंट कवनय नरवाल के शोकाकुल परिवार से मिलकर उनका दुख साझा किया और उन्हें सांत्वना दी। अपार दुख के बावजूद उनके साहस और हौसले ने देश को एक प्रेरणादायक संदेश दिया है। आज देश को एकजुट रहने की जरूरत है।”
राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है और सरकार को इस मामले में कठोर कदम उठाने चाहिए। उन्होंने मांग की कि हमले के गुनहगारों को ऐसी सजा मिले कि कोई भी भारत की ओर आंख उठाकर देखने से पहले सौ बार सोचे। राहुल गांधी का यह दौरा शहीद के परिवार के प्रति समर्थन और राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर एकजुटता का संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है।