राघुराम राजन की भविष्यवाणी: भारत में 2047 तक नीचे रहेगी अर्थव्यवस्था, विकास की तेजी बढ़ानी होगी
राघुराम राजन, पूर्व रिज़र्व बैंक गवर्नर, ने हैदराबाद में आयोजित मंथन कार्यक्रम में भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अगर विकास दर 6 प्रतिशत से कम रही तो भारत 2047 तक निम्न मध्यम अर्थव्यवस्था ही बना रहेगा। उन्होंने साझा किया कि देश को विकास के लिए तेजी से आगे बढ़ना होगा, अन्यथा वह अमीर होने से पहले ही बुढ़ा हो जाएगा। राजन ने बताया कि दक्षिणी राज्यों में जनसंख्या की कमी के कारण विकास में धीमा पड़ा है। उन्होंने इसका मतलब यह भी बताया कि उम्र बढ़ने वाली आबादी के बोझ से भी सामना करना पड़ेगा।
राजन ने हाल ही में जारी चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में तेज वृद्धि का श्रेय बुनियादी ढांचा पर खर्च और दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के अच्छे प्रदर्शन को दिया है। उन्होंने बताया कि भारत की वृद्धि दर मजबूत होने के बावजूद निजी निवेश और निजी उपभोग में तेजी नहीं आई है। इस छमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर उम्मीद से अधिक 7.6 प्रतिशत रही है। यह वृद्धि भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का तमगा बरकरार रखने में मदद करेगी।