पुतिन ने पीएम मोदी से की बातचीत, अलास्का बैठक की दी जानकारी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अलास्का में हुई बैठक के बारे में जानकारी साझा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दोहराया कि भारत हमेशा यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में रहा है और हर पहल का समर्थन करता है।
अलास्का में 15 अगस्त को हुई इस अहम बैठक में रूस और अमेरिका के बीच शांति को लेकर चर्चा हुई थी, हालांकि कोई संघर्ष विराम समझौता नहीं हो सका। इसके तीन दिन बाद पुतिन ने पीएम मोदी को फोन किया।
बातचीत के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा— “मैं राष्ट्रपति पुतिन का आभारी हूं कि उन्होंने अलास्का बैठक के बारे में विस्तार से बताया। भारत लगातार यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की वकालत करता रहा है और आगे भी हर कूटनीतिक प्रयास का समर्थन करेगा।”
प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी जानकारी दी कि दोनों नेताओं ने भारत-रूस के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय ने भी इस शिखर वार्ता का स्वागत करते हुए कहा कि यूक्रेन युद्ध खत्म करने की दिशा में यह एक सकारात्मक पहल है। भारत का रुख साफ है कि यह संकट केवल बातचीत और कूटनीति से ही खत्म हो सकता है।