गुजरात से दुनिया के लिए नई उड़ान: पीएम मोदी ने मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV E-Vitara लॉन्च की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट से मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक SUV E-Vitara को हरी झंडी दिखाई. भारत में बनी यह कार अब जापान और यूरोप समेत 100 से अधिक देशों में निर्यात की जाएगी. इस मौके पर सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष तोशीहिरो सुजुकी और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.
भारत में EV क्रांति की बड़ी शुरुआत
इस लॉन्च के साथ भारत ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेक्टर में एक नया मील का पत्थर हासिल किया है. अहमदाबाद स्थित TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट, जो कि तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का संयुक्त उपक्रम है, में बैटरी उत्पादन शुरू हो गया है. इससे भारत में EV बैटरियों का 80% से अधिक उत्पादन घरेलू स्तर पर होगा. यह कदम देश को ग्रीन एनर्जी और आत्मनिर्भर भारत मिशन की ओर और मजबूत बनाएगा.
मारुति सुजुकी का वैश्विक विस्तार
मारुति सुजुकी ने जनवरी 2025 में India Mobility Global Expo के दौरान E-Vitara को पेश किया था. कंपनी के चार भारतीय प्लांट की सालाना क्षमता 26 लाख यूनिट है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 19.01 लाख कारें बेचीं और 3.32 लाख से अधिक गाड़ियों का निर्यात किया. अब हंसलपुर प्लांट से E-Vitara का व्यावसायिक उत्पादन भी आधिकारिक रूप से शुरू हो गया है.
पीएम मोदी का गुजरात दौरा
दो दिवसीय गुजरात दौरे पर आए पीएम मोदी ने इस दौरान 1400 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाएं भी राष्ट्र को समर्पित कीं. इसमें 65 किमी लंबी महेसाणा–पालनपुर रेलवे लाइन का दोहरीकरण (530 करोड़ रुपये) भी शामिल है. पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए इन परियोजनाओं को गुजरात के अहम जिलों – महेसाणा, पाटन, बनासकांठा, गांधीनगर और अहमदाबाद – के विकास के लिए अहम बताया.