79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का पाकिस्तान को कड़ा संदेश – भारत नहीं सहेगा परमाणु धमकी
79वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 103 मिनट का ऐतिहासिक भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने देश के विकास, सुरक्षा और आतंकवाद पर अपने विचार रखते हुए पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी।
न्यूक्लियर ब्लैकमेल पर सख्त रुख
पीएम मोदी ने कहा कि भारत अब किसी भी तरह की परमाणु धमकी या न्यूक्लियर ब्लैकमेल को सहन नहीं करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया – “अब समय बदल गया है, भारत डरने वाला नहीं है। जो हमें छेड़ेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।”
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र
अपने भाषण में पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की वीरता को सलाम किया। उन्होंने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यह ऑपरेशन उसी का जवाब था, जिसमें दुश्मन को उसकी सोच से परे सजा दी गई।
खून और पानी साथ नहीं बहेंगे
सिंधु जल समझौते पर टिप्पणी करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह समझौता भारत के लिए अन्यायपूर्ण और एकतरफा रहा है। उन्होंने दो टूक कहा – “खून और पानी अब साथ-साथ नहीं बहेंगे। भारतीय नदियों का पानी देश के किसानों के लिए है।”
पीएम मोदी के इस भाषण को देशभर में देशभक्ति और दृढ़ संकल्प के संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

