पीएम मोदी 25 अगस्त को गुजरात में 1,400 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को गुजरात दौरे पर रहेंगे, जहां वे 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की कई अहम रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं से मेहसाणा, पाटन, बनासकांठा, गांधीनगर और अहमदाबाद जिलों को सीधा लाभ मिलेगा।
सरकार का दावा है कि इन योजनाओं से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बढ़ेगी, औद्योगिक विकास को नई रफ्तार मिलेगी, लॉजिस्टिक्स नेटवर्क मजबूत होगा और हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
🔹 मुख्य परियोजनाएं
- महेसाणा–पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण – 65 किमी, लागत 537 करोड़ रुपये
- कलोल–कडी–कटोसन रोड रेल लाइन का आमान परिवर्तन – 37 किमी, लागत 347 करोड़ रुपये
- बेचराजी–रानुज रेल लाइन का आमान परिवर्तन – 40 किमी, लागत 520 करोड़ रुपये
इन परियोजनाओं के पूरा होने से अहमदाबाद–दिल्ली कॉरिडोर पर तेज गति वाली ट्रेनों का संचालन संभव होगा। इससे यात्री सेवाओं में बढ़ोतरी होगी और मालगाड़ियों की परिचालन क्षमता भी दोगुनी हो जाएगी।
🔹 लॉजिस्टिक्स और आर्थिक विकास को बढ़ावा
बेचराजी–रानुज रेल लाइन का आमान परिवर्तन सीधे राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स नीति और पीएम गति शक्ति मास्टर प्लान से जुड़ा है। इसका उद्देश्य लॉजिस्टिक्स लागत घटाना और गुजरात को राष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स परफॉर्मेंस इंडेक्स में शीर्ष पर पहुंचाना है।
साथ ही, बेचराजी से कार-लोडेड मालगाड़ी सेवा औद्योगिक केंद्रों से संपर्क बढ़ाएगी, व्यापार को सुगम बनाएगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन करेगी।
🔹 धार्मिक स्थलों तक आसान पहुंच
कडी से कटोसन रोड और साबरमती के बीच नई यात्री रेल सेवा से लोगों को धार्मिक स्थलों तक बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे स्थानीय यात्रियों को सुविधा और क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा।
कुल मिलाकर, ये परियोजनाएं न सिर्फ गुजरात की सामाजिक-आर्थिक प्रगति को गति देंगी, बल्कि “विकसित भारत, विकसित गुजरात” के विजन को भी साकार करने में अहम भूमिका निभाएंगी।

