पीएम मोदी ने किया द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, बोले- संविधान को सिर पर रखकर नाचने वालों ने संविधान को रौंदा
दिल्ली-एनसीआर को मिली बड़ी सौगात, ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 17 अगस्त 2025 को दिल्ली और हरियाणा के लिए दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसमें द्वारका एक्सप्रेसवे (दिल्ली खंड) और शहरी विस्तार सड़क-II (UER-II) शामिल हैं। इस मौके पर पीएम मोदी ने रोड शो भी किया और कहा कि इन परियोजनाओं से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन
द्वारका एक्सप्रेसवे को भारतमाला परियोजना के तहत 29 किलोमीटर लंबाई में तैयार किया गया है। इसमें से 19 किलोमीटर हिस्सा हरियाणा और 10 किलोमीटर दिल्ली में आता है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली के महिपालपुर स्थित शिव मूर्ति से शुरू होकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा तक जाता है। इसका उद्देश्य NH-48 पर ट्रैफिक के दबाव को कम करना है।
पीएम मोदी ने कहा:
“यह द्वारका एक्सप्रेसवे सिर्फ सड़क नहीं है, बल्कि दिल्ली-एनसीआर के विकास की नई दिशा है। इससे दिल्ली, गुरुग्राम और पूरे एनसीआर के लोगों को सुविधा मिलेगी।”
पीएम मोदी के संबोधन की मुख्य बातें
दिल्ली को मिलेगा विकास का मॉडल
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज़ादी के इस उत्सव माह में दिल्ली विकास की नई क्रांति की गवाह बनी है। उन्होंने कहा कि दुनिया जब भारत को देखती है तो सबसे पहले नजर दिल्ली पर जाती है। इसलिए राजधानी को एक ऐसा विकास मॉडल बनाना ज़रूरी है जिससे हर नागरिक को गर्व हो।
कचरे के पहाड़ से मुक्ति
मोदी ने बताया कि अर्बन एक्सटेंशन रोड-II के निर्माण में लाखों टन कचरे का वैज्ञानिक उपयोग किया गया है। भलस्वा लैंडफिल के कचरे को सड़क निर्माण में इस्तेमाल कर कूड़े के पहाड़ को कम किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली को हर समस्या से मुक्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
कांग्रेस पर तीखा हमला
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा:
“जो लोग संविधान को सिर पर रखकर नाचते हैं, उन्होंने ही संविधान को रौंदा। बाबा साहेब की भावनाओं के साथ विश्वासघात किया। दिल्ली नगर निगम अधिनियम में ऐसा कानून था कि सफाई कर्मचारी बिना बताए अनुपस्थित रहे तो उसे जेल हो सकती थी। ऐसे अन्यायपूर्ण कानून कांग्रेस ने बनाए। मोदी सरकार उन्हें खत्म कर रही है और यह अभियान जारी रहेगा।”
हरियाणा कांग्रेस पर आरोप
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों के दौरान हरियाणा में बिना पैसे या दबाव डाले नौकरी पाना असंभव था। लेकिन भाजपा सरकार ने पूरी पारदर्शिता से लाखों युवाओं को नौकरी दी है।
नितिन गडकरी का बयान
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं से दिल्ली में 50% तक ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विजन के तहत भारत की लॉजिस्टिक्स लागत 2026 तक एकल अंक (single digit) में लाई जाएगी, जिससे निर्यात को बड़ी मजबूती मिलेगी।
दिल्ली और हरियाणा के सीएम का बयान
- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी की दूरदर्शिता की सराहना करते हुए कहा कि उनकी नीतियों से हर राज्य और हर नागरिक को समान भागीदारी मिल रही है।
- हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि यह दिन उत्तर भारत के विकास के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा। पीएम मोदी ने दिल्ली और हरियाणा में 11,000 करोड़ रुपये की छह परियोजनाओं का उद्घाटन किया है।
द्वारका एक्सप्रेसवे की खासियत
- कुल लंबाई: 29 किलोमीटर
- दिल्ली हिस्सा: 10 किलोमीटर
- हरियाणा हिस्सा: 19 किलोमीटर
- शुरुआत: महिपालपुर शिव मूर्ति, दिल्ली
- अंत: खेड़की दौला टोल प्लाजा, गुरुग्राम
- उद्देश्य: NH-48 पर ट्रैफिक कम करना, लॉजिस्टिक्स लागत घटाना, प्रदूषण में कमी लाना