पीएम मोदी का असम दौरा: 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 और 14 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर असम पहुंचेंगे। इस दौरान वह लगभग 18,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
भूपेन हजारिका जन्म शताब्दी समारोह
पीएम मोदी 13 सितंबर को शाम को गुवाहाटी पहुंचेंगे और भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर 1,200 से अधिक कलाकार सामूहिक रूप से भूपेन हजारिका के 14 गीत प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उनकी जीवनी का विमोचन करेंगे, जिसे सभी भारतीय भाषाओं में प्रकाशित कर 20 लाख लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
इसके अलावा, पीएम मोदी भूपेन हजारिका के सम्मान में ₹100 के स्मारक सिक्के का भी अनावरण करेंगे।
विकास परियोजनाएं
14 सितंबर को प्रधानमंत्री मंगलदोई में ₹567 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे, जिनमें दरांग मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज और जीएनएम स्कूल शामिल हैं।
इसके साथ ही, वे ब्रह्मपुत्र नदी पर ₹1,200 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल और ₹4,500 करोड़ की संपर्क सड़क परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे। यह सड़क गुवाहाटी शहर को एक ही लूप में जोड़ेगी।
बाद में पीएम मोदी नुमालीगढ़ रिफाइनरी जाएंगे, जहां वे ₹5,000 करोड़ की बायो-रिफाइनरी परियोजना और ₹7,000 करोड़ की पॉलीप्रोपाइलीन उत्पादन परियोजना की आधारशिला रखेंगे। नुमालीगढ़ बायो-रिफाइनरी भारत की पहली बांस आधारित इथेनॉल और अन्य उत्पाद बनाने वाली इकाई होगी।
राजनीतिक महत्व
यह सात महीनों में प्रधानमंत्री का दूसरा असम दौरा है। माना जा रहा है कि 2026 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह दौरा राजनीतिक रूप से भी बेहद अहम है।