पेगासस से जासूसी, सरकार को उन 100 भारतीयों का ब्योरा देना चाहिए- कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि वह सुप्रीम कोर्ट में अमेरिका की अदालत में हुए हालिया खुलासों पर अपनी स्थिति स्पष्ट करे। इन दस्तावेजों में दावा किया गया है कि पेगासस स्पाइवेयर का उपयोग कर 100 भारतीयों की जासूसी की गई थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि यह अब पूरी तरह साफ हो चुका है कि पेगासस सॉफ्टवेयर के माध्यम से देश के करीब 100 नागरिकों के मोबाइल फोन हैक किए गए। उन्होंने इस गंभीर मसले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराने की मांग की।
सुरजेवाला ने बताया कि पेगासस सॉफ्टवेयर की निर्माता कंपनी एनएसओ ग्रुप पहले ही यह स्वीकार कर चुकी है कि उनका सॉफ्टवेयर केवल सरकारों को बेचा गया। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इससे यह साबित नहीं होता कि मोदी सरकार ने इस जासूसी सॉफ्टवेयर को खरीदा और इस्तेमाल किया?
कांग्रेस नेता ने यह भी पूछा कि अगर पेगासस खरीदा गया, तो इसके लिए आधिकारिक मंजूरी किसने दी थी।
उन्होंने कहा कि अब जब अमेरिका की अदालत में दस्तावेज सार्वजनिक हो चुके हैं, तो यह भारत सरकार की ज़िम्मेदारी बनती है कि वह 22 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट के सामने यह तथ्य रखे। सुरजेवाला ने दावा किया कि इस कथित निगरानी का शिकार विपक्षी नेता, पत्रकार, न्यायाधीश और यहां तक कि केंद्र सरकार के मंत्री भी हुए हैं।