एशिया कप से पहले पाकिस्तान बना चैंपियन, अफगानिस्तान को हराकर रचा नया इतिहास
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर (मंगलवार) से यूएई में होने जा रही है, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान ने बड़ी जीत दर्ज कर अपना आत्मविश्वास दोगुना कर लिया है. रविवार (7 सितंबर) रात खेले गए टी20 ट्राई सीरीज फाइनल में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को मात देकर खिताब अपने नाम किया.
फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का दबदबा
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम पूरी तरह बिखर गई और 15.5 ओवर में महज 66 रन पर ऑलआउट हो गई. इस तरह पाकिस्तान ने यह मुकाबला 75 रनों से जीतकर ट्राई सीरीज की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.
अफगानिस्तान का शर्मनाक रिकॉर्ड
पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 66 रन बनाकर सिमट जाना, अफगानिस्तान का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले जून 2024 में वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 56 रन पर ढेर हुई थी, जो उनका सबसे लोएस्ट टोटल है.
पाकिस्तान के स्टार बने मोहम्मद नवाज
पाकिस्तान की जीत में सबसे बड़ा योगदान ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज का रहा. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जिसमें एक मेडन ओवर भी शामिल रहा. वहीं बल्लेबाजी में फखर जमान (27) ने सबसे ज्यादा रन बनाए. अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने गेंदबाजी में 3 विकेट झटके और बल्लेबाजी में 17 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे.
एशिया कप में पाकिस्तान का बढ़ा आत्मविश्वास
इस जीत के साथ ही पाकिस्तान अब एशिया कप 2025 में उतरने को तैयार है. पाकिस्तान ने इससे पहले दो बार एशिया कप खिताब जीता है और अब तीसरी बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाने का इरादा रखेगा. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 9 सितंबर को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेला जाएगा, जबकि पाकिस्तान 12 सितंबर को अपने अभियान की शुरुआत ओमान के खिलाफ करेगा.
इस समय पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी सलमान आगा के हाथों में है, जिनकी अगुवाई में टीम लगातार मजबूत होती दिख रही है. खास बात यह है कि अब टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे दिग्गज खिलाड़ी नहीं हैं, बावजूद इसके पाकिस्तान का प्रदर्शन शानदार रहा है.