एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान, बाबर-रिजवान बाहर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यूएई में होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज और एशिया कप 2025 के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पूर्व कप्तान बाबर आज़म, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज नसीम शाह को स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। टीम की कमान सलमान अली आगा के हाथों में सौंपी गई है।
त्रिकोणीय सीरीज और एशिया कप का शेड्यूल
- पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज 29 अगस्त से 7 सितंबर तक शारजाह में खेली जाएगी।
- वहीं एशिया कप 2025 का आयोजन 9 से 28 सितंबर तक अबू धाबी और दुबई में होगा।
अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लेंगे
टीम के मुख्य कोच माइक हेसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शारजाह की परिस्थितियां हमेशा चुनौतीपूर्ण रही हैं और अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि त्रिकोणीय सीरीज टीम को एशिया कप से पहले अच्छी तैयारी का मौका देगी।
बाबर-रिजवान पर क्या बोले कोच और डायरेक्टर?
माइक हेसन का कहना है कि किसी खिलाड़ी को सिर्फ 2-3 मैचों के आधार पर जज करना मुश्किल होता है। बाबर आज़म ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन उनसे कुछ क्षेत्रों में सुधार की उम्मीद है।
वहीं हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर आकिब जावेद ने कहा कि बाबर और रिजवान भविष्य में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने साफ किया कि चयन पूरी तरह खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आधारित है और मौजूदा समय में टीम के पास अच्छे विकल्प मौजूद हैं।
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तान की टी20 टीम
सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, साइम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकीम।