आर्मी चीफ पहुंचे श्रीनगर, पहलगाम हमले के बाद हालात का जायजा लेंगे – PAHALGAM TERROR ATTACK
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी 25 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद उत्पन्न सुरक्षा हालात का जायजा लिया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सेना प्रमुख को श्रीनगर में तैनात 15 कोर के प्रमुख, राष्ट्रीय राइफल्स के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य सैन्य कमांडर ताजा हालात की जानकारी दे रहे हैं। जनरल द्विवेदी जल्द ही पहलगाम के बैसरन घाटी का भी दौरा करेंगे, जहां आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों पर हमला किया था।
आतंकी हमले की पृष्ठभूमि:
मंगलवार, 22 अप्रैल को, आतंकवादी संगठन टीआरएफ (The Resistance Front) से जुड़े आतंकियों ने पहलगाम के बैसरन घाटी में घात लगाकर बैठे 26 पर्यटकों पर हमला कर दिया था। इस निर्मम हमले में 25 भारतीय नागरिकों सहित एक नेपाली नागरिक की भी जान चली गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा, फिर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।
हमले के दौरान आतंकी हेल्मेट पहनकर आए थे, जिनमें कैमरे लगे हुए थे। यह संदेह जताया जा रहा है कि पूरी घटना की रिकॉर्डिंग की गई होगी। गोलीबारी लगभग 15 मिनट तक चली। हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, जो अब भी जारी है।
जनभावनाएं और राजनीतिक प्रतिक्रिया:
यह हमला 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक आतंकी घटना मानी जा रही है। देश भर में इस घटना के खिलाफ गहरा आक्रोश फैल गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।
सेना प्रमुख का दौरा और समीक्षा:
सेना प्रमुख का यह दौरा न केवल सुरक्षा बलों का मनोबल बढ़ाने के लिए है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि केंद्र सरकार और सेना इस हमले को गंभीरता से ले रही हैं। जनरल द्विवेदी के पहलगाम दौरे के दौरान स्थानीय सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की जाएगी और भविष्य की रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।