एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार राधाकृष्णन ने पीएम मोदी से की मुलाकात
एनडीए गठबंधन की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और कहा कि जनसेवा के लंबे अनुभव और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी विशेषज्ञता देश को और अधिक समृद्ध बनाएगी।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा – “सी.पी. राधाकृष्णन जी से मुलाकात की। एनडीए की तरफ से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उनका समर्पण और दृढ़ निश्चय देश की सेवा में और मजबूती देगा।”
सूत्रों के अनुसार राधाकृष्णन 20 अगस्त को नामांकन दाखिल कर सकते हैं। वहीं, मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक में उनका सम्मान भी किया जाएगा।
नई दिल्ली पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, प्रह्लाद जोशी, राम मोहन नायडू सहित कई नेताओं और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनका स्वागत किया।
कौन हैं सी.पी. राधाकृष्णन?
- फिलहाल वे 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं।
- इससे पहले फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे।
- मार्च से जुलाई 2024 के बीच उन्होंने तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला।
- वरिष्ठ भाजपा नेता होने के साथ ही वह कोयम्बटूर से दो बार लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं।
- साथ ही तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
विपक्ष का रुख
कांग्रेस ने राधाकृष्णन की उम्मीदवारी की आलोचना करते हुए उन्हें “आरएसएस का आदमी” बताया है।
उपराष्ट्रपति पद की पृष्ठभूमि
उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है। जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए 21 जुलाई को संसद के मानसून सत्र के पहले दिन इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह पद रिक्त हो गया।
उपराष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के सांसदों द्वारा किया जाता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 66(1) के अनुसार यह चुनाव एकल संक्रमणीय मत प्रणाली और गुप्त मतदान के जरिए संपन्न होता है।