पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर 33 देशों में गए भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात
पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेश दौरे पर भेजे गए भारत के 33 देशों में सक्रिय संसदीय प्रतिनिधिमंडलों ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। इन प्रतिनिधिमंडलों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की भूमिका को बेनकाब करने और भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को मजबूती से रखने में अहम भूमिका निभाई।
प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनके विदेश दौरों के अनुभवों के बारे में जानकारी ली। प्रतिनिधियों ने विभिन्न मंचों पर हुई चर्चा और मुलाकातों के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानमंत्री ने उनकी सक्रियता और वैश्विक मंचों पर भारत की बात मजबूती से रखने के लिए सराहना की और उनके साथ सामूहिक फोटो भी खिंचवाई।
प्रतिनिधिमंडलों ने बताया कि उन्होंने विभिन्न देशों में आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति और पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी शिविरों की जानकारी साझा की। इसके साथ ही उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी भारत का पक्ष प्रभावी ढंग से रखा।
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस तरह के कूटनीतिक प्रयासों से भारत की वैश्विक छवि और मजबूत होती है।