कारगिल: बर्फीले तूफान में फंसे 40 पर्वतारोही, झारखंड के युवक की मौत, ऑस्ट्रेलियाई पर्यटक सुरक्षित
लेह-लद्दाख के कारगिल जिले में नन-कुन ट्रेक के दौरान 24 अगस्त को आए खतरनाक बर्फीले तूफान ने बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी। इस दौरान करीब 40 पर्वतारोही फंस गए थे। राहत और बचाव अभियान में कारगिल पुलिस, यूटीडीआरएफ और अंजुमन साहिब ज़मान के स्वयंसेवकों ने छह घंटे से अधिक समय तक शून्य से नीचे तापमान और बर्फीली हवाओं का सामना किया।

अधिकारियों के मुताबिक, 7,135 मीटर ऊंची नन-कुन चोटी पर चढ़ने के लिए 64 पर्वतारोही छह टीमों में निकले थे। अचानक मौसम बिगड़ गया, तेज हवाएं चलने लगीं और दृश्यता शून्य हो गई। इसी दौरान एक झारखंड निवासी पर्वतारोही की मौत हो गई, जबकि 52 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई पर्वतारोही सेड्रिक सलदान्हा सहित अन्य सभी को सुरक्षित बचा लिया गया।
लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC) कारगिल के पूर्व कार्यकारी पार्षद सैयद अब्बास रिजवी ने बताया कि बचाव अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण था। तीन से पांच इंच बर्फ में ट्रेकिंग करना मुश्किल था, लेकिन टीम ने निस्वार्थ भाव से काम करते हुए सभी फंसे पर्वतारोहियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया। उन्होंने कहा कि हम आखिरी पर्वतारोही तक लगातार प्रयास करते रहे।