लालू यादव ने बेटे तेज प्रताप को RJD से निकाला, 6 साल तक पार्टी से निष्कासित; सोशल मीडिया पोस्ट बना विवाद का कारण
पटना। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। उन्होंने इसके पीछे तेज प्रताप के “गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार” और “परिवार के मूल्यों व सामाजिक मर्यादाओं से भटकने” को कारण बताया।
यह कदम उस फेसबुक पोस्ट के एक दिन बाद उठाया गया, जिसमें तेज प्रताप ने अनुष्का यादव नाम की महिला के साथ अपने 12 साल पुराने प्रेम संबंध का खुलासा किया था। हालांकि, बाद में तेज प्रताप ने सफाई दी कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया था और तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें और उनके परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।
लालू प्रसाद यादव ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी, सामाजिक न्याय की हमारी सामूहिक लड़ाई को कमजोर करती है। तेज प्रताप का आचरण पारिवारिक परंपराओं और मूल्यों के अनुरूप नहीं है।”
तेज प्रताप के छोटे भाई और RJD नेता तेजस्वी यादव ने इस मामले में मीडिया से बातचीत में कहा, “व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन को अलग रखना चाहिए। जहां तक मेरी सोच है, मुझे यह सब पसंद नहीं और मैं इसे बर्दाश्त भी नहीं करता। तेज प्रताप बड़े हैं, उन्हें अपने फैसले लेने का अधिकार है, लेकिन लालू जी ने जो फैसला लिया है, वह उनके अनुसार सही है। मुझे इस बारे में मीडिया के जरिए ही पता चला।”
इस घटनाक्रम पर जेडीयू (JDU) ने भी लालू यादव पर हमला बोला। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, “यह सब दिखावा है। अगर लालू जी की अंतरात्मा अब जागी है तो अतीत में जब तेज प्रताप ने अपनी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ अन्याय किया था, तब क्यों चुप थे? यह नैतिकता नहीं, अवसरवाद है। चुनाव के बाद तेज प्रताप को फिर से पार्टी में ले लिया जाएगा।”
गौरतलब है कि तेज प्रताप और उनकी पूर्व पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला अब भी अदालत में लंबित है। ऐश्वर्या, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं। उनका विवाह तेज प्रताप से ज्यादा समय नहीं टिक पाया था। ऐश्वर्या ने तेज प्रताप और उनके परिजनों पर उन्हें घर से निकालने का आरोप लगाया था।
इस मामले के बाद ऐश्वर्या के पिता और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय ने आरजेडी से इस्तीफा दे दिया था और इस मुद्दे को “राजनीतिक और कानूनी तरीके से” लड़ने की बात कही थी।
विवादित पोस्ट बना वजह
शनिवार को तेज प्रताप यादव के नाम से एक फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव के साथ अपने रिश्ते की बात स्वीकार की थी। इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं। कुछ लोगों ने तेज प्रताप की ‘साहसिक स्वीकारोक्ति’ की सराहना की, तो कुछ ने सवाल उठाया कि क्या यह रिश्ता अब शादी में बदलेगा।

विवाद बढ़ने पर तेज प्रताप ने तुरंत एक हिंदी पोस्ट में सफाई दी:
“मेरे सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिए गए हैं और मेरी तस्वीरों को गलत तरीके से एडिट करके मुझे और मेरे परिवार को बदनाम किया जा रहा है। मैं अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से अपील करता हूं कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें।”