जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को ईवीएम मुद्दे पर दिया जवाब
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ईवीएम मुद्दे पर चुनाव आयोग को जवाब देते हुए पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में यह बताया कि “30 दिसंबर को विपक्षी गठबंधन ने चुनाव आयोग को भेजा पत्र, जिस पर आयोग ने उत्तर दिया है। हमने ईवीएम और वीवीपैट पर चर्चा और सुझाव के लिए आयोग से मिलने की मांग की थी, लेकिन आयोग ने हमारी यह मांग नहीं मानी।”
जयराम रमेश ने चुनाव आयोग को पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने यह भी कहा कि “हमने आयोग से मिलने की मांग की थी, लेकिन आयोग ने हमें उनकी वेबसाइट पर दिए गए FAQ में उत्तर देखने की सलाह दी। हमने कहा कि वहाँ उत्तर नहीं मिल रहे, तो आयोग ने हमारे सवालों को गलत ठहराया। यह बताता है कि हमें ईवीएम और वीवीपैट पर चर्चा करने का हक चाहिए।”