जमशेदपुर में नए साल की पार्टी में हुआ दर्दनाक हादसा, 6 युवकों की मौत
झारखंड के जमशेदपुर से आया एक दुखद समाचार, नए साल की पार्टी से लौट रहे युवकों की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में 6 दोस्तों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है।
घटना सोमवार को सर्किट हाउस एरिया के पास बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में हुई। जिसमें कार डिवाइडर से टकरा कर पेड़ से टकरा कर पलट गई। यह हादसा इतना भयानक था कि 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवकों को गाड़ी से बाहर निकालने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी। सभी युवक शहर के आदित्यपुर इलाके के बाबा कुटी के निवासी थे।