IPL 2025: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत, गुजरात टाइटंस एलिमिनेट होकर टूर्नामेंट से बाहर
मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराकर आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस हार के साथ गुजरात टाइटंस का इस सीज़न का सफर खत्म हो गया है। अब मुंबई का सामना 1 जून को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स से होगा, जहाँ जीतने वाली टीम 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फाइनल खेलेगी।
मैच हाइलाइट्स: मुंबई vs गुजरात – IPL Eliminator 2025
मुंबई की तूफानी बैटिंग, 228 का विशाल स्कोर
- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 228 रन बनाए।
- रोहित शर्मा ने 50 बॉल में 80 रन बनाए (9 चौके, 4 छक्के)।
- जॉनी बेयरस्टो ने 22 बॉल में 47 रन जोड़े (4 चौके, 3 छक्के)।
- सूर्यकुमार यादव (30 रन), तिलक वर्मा (25 रन) और हार्दिक पांड्या (22 रन) ने तेज रन बनाए।
- गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए।
गुजरात की संघर्षपूर्ण पारी, लेकिन रही नाकाम
- 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन ही बना पाई।
- साई सुदर्शन ने 49 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली (10 चौके, 1 छक्का)।
- वाशिंगटन सुंदर ने 24 गेंदों पर 48 रन बनाए।
- शेरफेन रदरफोर्ड (24 रन), राहुल तेवतिया (16 रन), शाहरुख खान (13 रन) ने कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
- मुंबई के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट चटकाए, वहीं बुमराह, ग्लीसन, सैंटनर और अश्विनी कुमार ने 1-1 विकेट लिए।
आगे का सफर: क्वालीफायर 2 और फाइनल की टक्कर
- क्वालीफायर 2: मुंबई इंडियंस vs पंजाब किंग्स – 1 जून, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- फाइनल: RCB vs क्वालीफायर 2 की विजेता – 3 जून