IPL 2025: पहले मैच में ही सुरक्षा में बड़ी चूक, एक फैन मैदान में घुसकर विराट कोहली के पैरों में लेटा !
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का उद्घाटन मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया. इस मैच को दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली, क्योंकि एक फैन सुरक्षा घेरे को लांघकर मैदान में जा घुसा और भागकर सीधे विराट कोहली के पैरों में जा गिरा.
विराट कोहली की सूरक्षा में बड़ी चूक
यह घटना आरसीबी की पारी के 13वें ओवर में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के 50 रन पूरे करने के ठीक बाद हुई. एक फैन मैदान के में घुसकर विराट कोहली के पैरों में गिर गया. घटना की तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि फैन ने पहले विराट के पैर घुए भी उन्हें गले से लगाया. इस बड़ी चूक के बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत मैदान पर पहुंचे और कोहली के इस जबरे फैन को बाहर ले गए.

ऐसा रहा मैच का हाल
आईपीएल 2025 के पहले मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. केकेआर को कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार शुरुआत दिलाई. लेकिन, इसके बावजूद टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और निर्धारित 20 ओवरों में 174 रन ही स्कोरबोर्ड पर टांग पाई.
जीत के लिए 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, आरसीबी ने केकेआर के पूर्व सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट और विराट कोहली के साथ धमाकेदार शुरुआत की, दोनों ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. फिल साल्ट ने 31 गेंद में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए. वहीं, विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के जड़े. इन दोनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत आरसीबी ने 16.2 ओवर में 177 रन बनाकर गत चैंपियन केकेआर पर आसान जीत दर्ज की.