IND vs ENG 2nd Test: एजबेस्टन में भारत की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड की 58 साल की बादशाहत खत्म
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। एजबेस्टन टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराकर न केवल सीरीज 1-1 से बराबर की, बल्कि इस मैदान पर पहली जीत दर्ज की। इससे पहले भारत को इस मैदान पर 58 सालों में एक भी जीत नहीं मिली थी।
आकाशदीप ने रचा इतिहास, दूसरी पारी में झटके 6 विकेट
भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। यह उनके टेस्ट करियर का पहला ‘फाइव विकेट हॉल’ रहा। इंग्लैंड के बल्लेबाज उनकी गेंदों के सामने टिक नहीं सके। इंग्लैंड की ओर से जेमी स्मिथ ने सर्वाधिक 88 रन बनाए, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स 33 रन बनाकर आउट हुए।
शुभमन गिल का दोहरा शतक बना मैच का टर्निंग पॉइंट
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 587 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस पारी के हीरो रहे शुभमन गिल, जिन्होंने 269 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल ने 87 और रवींद्र जडेजा ने 89 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर ने भी 42 रनों का उपयोगी योगदान दिया।
ब्रूक और स्मिथ की साझेदारी ने दी इंग्लैंड को राहत
पहली पारी में इंग्लैंड की हालत खराब थी। शुरुआती 5 विकेट सिर्फ 84 रन पर गिर गए थे। इसके बाद हैरी ब्रूक (134) और जेमी स्मिथ (121) ने छठे विकेट के लिए 303 रनों की शानदार साझेदारी की। लेकिन मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की वापसी ने इंग्लैंड की पारी को 407 रन पर समेट दिया।
दूसरी पारी में भी गिल का जलवा जारी
भारत ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी की और 427/6 पर पारी घोषित कर दी। एक बार फिर शुभमन गिल ने 161 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा केएल राहुल ने 55, ऋषभ पंत ने 65 और रवींद्र जडेजा ने 69 रन बनाए।
58 साल बाद एजबेस्टन में पहली जीत
भारत ने अब तक एजबेस्टन में कुल 9 टेस्ट खेले हैं, जिसमें यह पहली जीत है। इससे पहले भारत को यहां 7 बार हार और एक बार ड्रॉ का सामना करना पड़ा था। इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड की इस ऐतिहासिक जगह पर 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है।
तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में
अब सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है और तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा। टीम इंडिया इस जीत से उत्साहित है और सीरीज में बढ़त लेने की पूरी कोशिश करेगी।