IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की भारत पर 30 रनों से जीत, WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव
कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। तीसरे दिन भारत को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 124 रन चाहिए थे, लेकिन मेजबान टीम की दूसरी पारी सिर्फ 93 रन पर सिमट गई और अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत की दूसरी पारी बिखरी
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज शुरुआत से ही संघर्ष करते दिखे।
- यशस्वी जायसवाल – 0
- केएल राहुल – 1
- ध्रुव जुरेल – 16
- कप्तान ऋषभ पंत – 2
- रवींद्र जडेजा – 18
वॉशिंग्टन सुंदर (31) और अक्षर पटेल (26) ही कुछ देर टिक सके। दक्षिण अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने 4 विकेट, जबकि केशव महाराज और मार्को जानसन ने 2-2 विकेट झटके। एक विकेट एडम मार्कराम को भी मिला।
मैच का पहला और दूसरा दिन ऐसा रहा
- दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए।
- जवाब में भारत ने 189 रन बनाकर 30 रनों की बढ़त हासिल की।
- दूसरी पारी में अफ्रीका की ओर से कप्तान टेम्बा बावुमा ने 51 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को 153 तक पहुंचाया।
- भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य था, लेकिन टीम इस चुनौतीपूर्ण पिच पर बुरी तरह बिखर गई।
WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर
इस जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पॉइंट्स टेबल में चौथे से दूसरे स्थान पर छलांग लगाई है।
वहीं भारत एक स्थान खिसककर चौथे पायदान पर आ गया।
दक्षिण अफ्रीका:
- 3 मैच, 2 जीत, 1 हार
- 66.67% पॉइंट्स
भारत:
- 8 मैच, 4 जीत, 3 हार, 1 ड्रॉ
- 54.17% पॉइंट्स
कोच गौतम गंभीर का बयान
मैच हारने पर हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा:
“मुझे लग रहा था कि 123 का लक्ष्य आसानी से हासिल किया जा सकता था। रन बनाने के लिए सही जज्बे की जरूरत होती है, जब आप अच्छा नहीं खेलते तो यही होता है।”
पिच को लेकर गंभीर ने कहा:
“यही पिच हमने मांगी थी और हमें वही मिली।”
मैन ऑफ द मैच: साइमन हार्मर
शानदार गेंदबाजी के लिए साइमन हार्मर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने दोनों पारियों में 4-4 विकेट लिए।
हार्मर ने कहा:
“मैं जुरेल, जडेजा और पंत के विकेटों के मामले में भाग्यशाली रहा। ये मेरी सर्वश्रेष्ठ गेंदें नहीं थीं, लेकिन टीम की जीत से खुशी है।”

