BHU RAPE CASE- BJP IT सेल से जुड़े तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
“आईआईटी बीएचयू मामला: गैंगरेप मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार”
“छात्रा के साथ हुई घटना: तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार”
“आरोपियों को गिरफ्तारी: बीएचयू मामले में कार्रवाई में तेज़ी”
“आईआईटी बीएचयू छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ मामला: तीन युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार”
“बीएचयू मामला: छात्रा के गैंगरेप के आरोप में तीन आरोपी गिरफ्तार”
आईआईटी बीएचयू (IIT-BHU) की छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना में हुए बवाल के बाद करीब 2 महीने बाद पुलिस को इस मामले में सफलता हासिल हुई है। इस भयानक घटना ने सामाजिक मानवता को चौंका दिया था। बीते कुछ महीनों से अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से लोगों में नाराजगी और आक्रोश था। लेकिन, शनिवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे समाज में रोशनी का एक नया आशा-किरण उमड़ आया है।
नवंबर की शुरुआत में घटित इस घटना ने बीएचयू में छात्र और छात्राओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। तीन युवकों ने दोस्त के साथ जा रही लड़की को रोका और उसके साथ छेड़छाड़ की और वीडियो भी बनाया है. वहीं इस घटना के बाद कैंपस में सुरक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं ने बैनर और पोस्टर के साथ धरना-प्रदर्शन किया था। वहीं छात्रों ने विरोध करते हुए पूरा कैंपस बंद करा दिया था. और कक्षा और लैब में रिसर्च का काम भी बंद कर दिया गया था. पूरे कैंपस की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी.

वाराणसी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर छात्रा के साथ गैंगरेप करने का आरोप है। बृज एनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर का कुणाल पांडेय और जिवधीपुर बजरडीहा का आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल को वाराणसी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी भाजपा से जुड़े हैं और कई बड़े नेताओं के साथ इनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
घटना के बाद कैंपस में छात्रों के विरोध का शोर बुलंद था, जिससे पुलिस को बड़ी मुश्किलें हो रही थीं। लेकिन, अब यह गिरफ्तारी छात्रों को सकारात्मक दिशा में ले जाने का संकेत देती है।
इस मामले में लंका थाने में FIR दर्ज की गई है. छात्रा की ओर से बयान में बताया गया था कि बुधवार रात 1:30 बजे वह अपने हॉस्टल से किसी जरूरी काम के लिए बाहर निकली थी जब उसके साथ ये घटना हुई थी. दोस्त के साथ जाते वक्त रास्ते में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर पीछे से एक बुलेट आई. उस पर तीन लड़के सवार थे. जिन्होंने पीड़िता औऱ उसके दोस्त को रोक और दोस्त को वहां से भगा दिया.. छात्रा ने जो पुलिस को तहरीर दी है, उसमें लिखा है कि युवकों ने मुंह दबा दिया और एक कोने में लेकर चले गए। पहले किस किया फिर कपड़े निकालकर वीडियो और फोटो भी बनाया और दुष्कर्म किया। चीखने चिल्लाने के बाद उन युवकों ने मारने की धमकी भी दी।