IPL 2025: बीसीसीआई ने एक बार फिर बिना कोई जुर्म बताए ठोका जुर्माना, अब पंजाब किंग्स के इस खिलाड़ी पर गिरी गाज – PBKS VS CSK
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर और पंजाब किंग्स के स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मंगलवार रात खेले गए मुकाबले में IPL आचार संहिता का उल्लंघन करने के चलते मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है। साथ ही उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है।
BCCI ने नहीं बताया जुर्म की डिटेल
BCCI और IPL गवर्निंग काउंसिल की ओर से जारी आधिकारिक बयान में यह नहीं बताया गया कि मैक्सवेल ने ऐसा कौन-सा कार्य किया जिससे यह जुर्माना लगाया गया। हालांकि, बताया गया है कि उन्होंने अनुच्छेद 2.2 (Fixtures और Fittings का दुरुपयोग) के तहत लेवल 1 का अपराध स्वीकार किया है।
IPL स्टेटमेंट:
“ग्लेन मैक्सवेल ने न्यू पीसीए स्टेडियम, न्यू चंडीगढ़ में खेले गए पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन किया। उन्हें अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध का दोषी पाया गया और उन्होंने मैच रेफरी द्वारा दिए गए फैसले को स्वीकार कर लिया।”
आचार संहिता के तहत लेवल 1 के उल्लंघन में मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।
पंजाब किंग्स बनाम CSK मैच का हाल
इस मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स को 18 रनों से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो रहे टीम के युवा ओपनर प्रियांश आर्य, जिन्होंने 42 गेंदों में 103 रनों की तूफानी पारी खेली।
शशांक सिंह (52)* और मार्को जेनसन (34) ने शानदार समर्थन दिया, जिससे टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंच सका। गेंदबाजी में लॉकी फर्ग्यूसन सबसे सफल रहे, जिन्होंने 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए।
इस जीत के साथ पंजाब किंग्स ने चार में से तीसरा मुकाबला जीता और नॉकआउट की दौड़ में मजबूत स्थिति बना ली है।