भगोड़े नीरव मोदी की कंपनी के आभूषण होंगे नीलाम
भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के स्वामित्व वाली फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल (Firestar Diamond International) के सोने, प्लेटिनम, हीरे और आभूषणों की नीलामी 25 मार्च को होनी है. नीलामी नोटिस शांतनु टी रे द्वारा जारी किया गया है, जिन्हें फरवरी 2020 में नेशनल कंपनी ला ट्रिब्यूनल (la tribunal) (NCLT) की मुंबई पीठ द्वारा फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड (Firestar Diamond International Pvt. Ltd.) के लिक्विडेटर के रूप में नियुक्त किया गया है।
25 मार्च को ई-नीलामी के जरिए सोने, प्लेटिनम, हीरे और आभूषणों की नीलामी होगी. नीलाम की जाने वाली वस्तुओं का आरक्षित मूल्य नीलामी की तिथि को घोषित किया जायेगा. ई-नीलामी दस्तावेज के अनुसार, आभूषण, हीरे, रत्न, अर्द्ध तैयार आभूषण, सोना, प्लेटिनम और चांदी शामिल हैं.
बता दें की नीरव मोदी 2018 की शुरुआत से देश से फरार है और प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कार्पोरेट देनदार के कार्यालयों, कारखानों और अन्य सभी स्थानों से पर्याप्त संपत्ति कुर्क कर लिया गया था।.
बड़ी खबर- गैंगस्टर और उनके आपराधिक सिंडिकेट पर कार्रवाई, NIA की 8 राज्यों में 70 जगहों पर छापेमारी