ENG vs SA: एल्बी मोर्कल को साउथ अफ्रीका में नई जिम्मेदारी, इंग्लैंड की टीम में कई बड़े बदलाव
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज कार्डिफ में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 11 बजे से शुरू होगा।
एल्बी मोर्कल बने गेंदबाजी सलाहकार
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल को इस सीरीज के लिए गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। मोर्कल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 100 से ज्यादा लिमिटेड ओवर्स इंटरनेशनल मैच खेले हैं और दुनिया भर की टी20 लीगों का हिस्सा रहे हैं। माना जा रहा है कि यह फैसला अगले साल भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से अहम हो सकता है।
डेविड मिलर सीरीज से बाहर
टीम को सीरीज से पहले बड़ा झटका भी लगा है। अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर हैमस्ट्रिंग चोट के चलते बाहर हो गए हैं। मिलर को यह चोट ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते समय लगी थी। उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। कप्तान टेम्बा बावुमा पहले ही साफ कर चुके हैं कि मिलर 2027 विश्व कप की योजनाओं का अहम हिस्सा रहेंगे।
इंग्लैंड की टीम में वापसी करने वाले खिलाड़ी
इंग्लैंड ने पहले टी20 के लिए अपनी प्लेइंग-11 घोषित कर दी है, जिसमें कई खिलाड़ियों की वापसी हुई है।
- सैम करन (नवंबर 2024 के बाद पहली बार टीम में लौटे)
- जेमी ओवरटन और जोफ्रा आर्चर (चोट से उबरकर वापसी)
- फिल साल्ट (पितृत्व अवकाश के बाद वापसी, जोस बटलर के साथ ओपनिंग करेंगे)
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: फिल साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक (कप्तान), सैम कुरेन, टॉम बैंटन, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद।
वनडे सीरीज में मिली हार
इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि तीसरे मैच में इंग्लैंड ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की और दक्षिण अफ्रीका को 342 रनों से हराकर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली। यह रिकॉर्ड भारत द्वारा 2023 में श्रीलंका पर दर्ज 317 रनों की जीत से 25 रन ज्यादा रहा।