केजरीवाल की गिरफ्तारी के कयास, ED ने बताया अफवाह, खोला गया सीएम के घर का रास्ता
दिल्ली में शराब नीति घोटाले के मामले में ईडी के ऐक्शन को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि केंद्रीय एजेंसी केजरीवाल की गिरफ्तारी करने की तैयारी में है। हालांकि, प्रवर्तन निदेशालय ने इसे अफवाह बताया है। ईडी की तरफ से केजरीवाल को चौथे समन की तैयारी हो रही है। दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल की सोसायटी के मुख्य द्वार पर सुरक्षा बढ़ाई है। इस बीच केजरीवाल आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में ईडी के समन पर गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री आतिशी और पार्टी के राज्य सभा सांसद संदीप पाठक ने ट्वीट कर इस पर चर्चा की थी।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तारी की आशंका को अफवाह बताया है। पहले इसी मामले में आतिशी और पाठक को भी ईडी के समन भेजा गया था। ईडी के सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल को चौथा समन जारी किया जा सकता है। वहीं, केजरीवाल गुजरात दौरे की तैयारी में हैं जो जनसभा और कार्यकर्ता सम्मलेन के लिए होगा।