नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला: प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस अब सिर्फ 100 रुपये, मेन्स परीक्षा पूरी तरह फ्री
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट बैठक में छात्रों और युवाओं के लिए बड़ा निर्णय लिया गया है। अब राज्य की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं (Competition Exams) के लिए सिर्फ 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, मुख्य (Mains) परीक्षा पूरी तरह से फ्री होगी। इस फैसले से लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिलेगी।
अब सिर्फ 100 रुपये लगेगा आवेदन शुल्क
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह घोषणा की थी, जिसे मंगलवार को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। निर्णय के अनुसार, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC), बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC), बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC), बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन शुल्क मात्र 100 रुपये होगा।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फाइव स्टार होटल
कैबिनेट बैठक में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी अहम फैसले लिए गए।
- राजगीर में पीपीपी मोड पर दो फाइव स्टार होटल बनेंगे।
- वैशाली में फाइव स्टार रिजॉर्ट बनाया जाएगा।
सरकार इसके लिए जमीन उपलब्ध कराएगी, जबकि निर्माण निजी कंपनियां करेंगी।
शिक्षकों की पुरस्कार राशि दोगुनी
बैठक में शिक्षकों की पुरस्कार राशि भी बढ़ाई गई। पहले 15,000 रुपये मिलने वाले इस पुरस्कार को अब 30,000 रुपये कर दिया गया है।
अन्य बड़े फैसले
- वित्तीय वर्ष 2025-26 में 20 बाजार प्रांगणों में राष्ट्रीय कृषि बाजार डीपीआर स्कीम के तहत 6 करोड़ रुपये की वन-टाइम ग्रांट स्वीकृत।
- बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता संवर्ग नियमावली 2025 को भी मंजूरी।
👉 इस फैसले को चुनावी साल में युवाओं और छात्रों को बड़ा तोहफा माना जा रहा है।

