एशिया कप से पहले BCCI को बड़ा झटका, Dream11 से टूटा करोड़ों का करार – जानें कौन बनेगा नया जर्सी स्पॉन्सर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और ऑनलाइन गेमिंग कंपनी Dream11 का करार अब खत्म हो गया है। टीम इंडिया की जर्सी से Dream11 का नाम हट जाएगा। दरअसल, हाल ही में पारित हुए ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन एंड रेगुलेशन बिल 2025 के लागू होने के बाद यह फैसला लिया गया है।
2026 तक का था कॉन्ट्रैक्ट
BCCI और Dream11 के बीच 2023 में समझौता हुआ था, जो 2026 तक चलना था। इसके तहत Dream11 को बोर्ड को लगभग 358 करोड़ रुपये देने थे। लेकिन अब यह डील अंतरिम रूप से समाप्त कर दी गई है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि की कि बोर्ड भविष्य में किसी भी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी से करार नहीं करेगा।
कौन बनेगा नया स्पॉन्सर?
एशिया कप से पहले यह सवाल सबसे बड़ा है कि टीम इंडिया की जर्सी पर अब किस कंपनी का नाम होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा, रिलायंस, अडानी ग्रुप, महिंद्रा और टोयोटा जैसे बड़े कॉरपोरेट नाम इस रेस में शामिल हैं। वहीं ग्रो, जीरोधा और पेप्सी जैसी कंपनियां भी जर्सी स्पॉन्सरशिप में दिलचस्पी दिखा रही हैं।
ऑनलाइन गेमिंग पर बैन
अगस्त 2025 में लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बिल पास होने के बाद अब भारत में असली पैसे से चलने वाले फैंटेसी स्पोर्ट्स, रम्मी, पोकर, लॉटरी और सट्टेबाजी पूरी तरह प्रतिबंधित हो गए हैं। इन्हें चलाना, प्रमोट करना या इनके लिए वित्तीय लेनदेन करना अब कानूनन अपराध है।