एशिया कप 2025: टीम इंडिया के मैचों में विज्ञापन दरें आसमान छूईं, 10 सेकंड के लिए 16 लाख रुपये तक
एशिया कप 2025 की धूम अभी से खेल प्रेमियों के बीच देखने को मिल रही है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से यूएई में शुरू होगा। भारत अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को मेज़बान यूएई के खिलाफ खेलेगा। टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस रोमांचक टूर्नामेंट में टीम इंडिया खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
ब्रॉडकास्टिंग और स्ट्रीमिंग अधिकार
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) ने 2031 तक एशिया कप के प्रसारण अधिकार 17 करोड़ डॉलर में खरीदे हैं। सभी मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित होंगे और डिजिटल स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर होगी।
विज्ञापनों की रिकॉर्ड कीमतें
भारत के मैचों की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए ब्रॉडकास्टर्स ने विज्ञापनों की कीमतें बेहद ऊंची रखी हैं। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया के मैचों में 10 सेकंड का विज्ञापन स्लॉट 14 से 16 लाख रुपये में बेचा जा रहा है। संभावना है कि भारत लीग और सुपर-4 मिलाकर कम से कम छह मैच खेलेगा, जिससे सोनी को विज्ञापनों से भारी कमाई होगी।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर सबकी नज़रें
शेड्यूल के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 सितंबर को होना तय है। अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं, तो दर्शकों को एक और हाई-वोल्टेज क्लैश देखने को मिल सकता है। 2023 एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच ने डिज़्नी+हॉटस्टार पर एक समय में 2.8 करोड़ व्यूज का रिकॉर्ड बनाया था। इस बार भी व्यूअरशिप के नए कीर्तिमान टूटने की उम्मीद है।
कुल 8 टीमें खेलेंगी एशिया कप 2025
इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग ले रही हैं — भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, हॉन्ग कॉन्ग, यूएई और ओमान। इन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है:
- ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, यूएई, ओमान
- ग्रुप बी: श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हॉन्ग कॉन्ग
फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।