ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का किया ऐलान, पांच स्पिनर्स को मिली जगह
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। टूर्नामेंट की तारीखें नजदीक आते ही सभी टीमें अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर रही हैं। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया ने भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान ऑलराउंडर मिचेल मार्श को सौंपी गई है। हालांकि टीम से युवा खिलाड़ी मिचेल ओवेन का बाहर होना कई क्रिकेट विशेषज्ञों के लिए चौंकाने वाला फैसला रहा।
चोटिल खिलाड़ियों पर जताया भरोसा
ऑस्ट्रेलिया ने चोट से जूझ रहे कुछ बड़े खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में शामिल किया है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के साथ-साथ विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड को भी टीम में जगह दी गई है।
कमिंस जुलाई 2025 में चोटिल होने के बाद से केवल एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जबकि हेजलवुड हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण पूरी एशेज सीरीज नहीं खेल सके थे। वहीं, टिम डेविड को बिग बैश लीग के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने इन तीनों खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।
भारत-श्रीलंका की पिचों को देखते हुए पांच स्पिनर्स
भारत और श्रीलंका की स्पिन फ्रेंडली परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड में पांच स्पिन विकल्प शामिल किए हैं। इनमें अनुभवी लेग स्पिनर एडम जम्पा के अलावा मैथ्यू कुहनेमन, कूपर कोनोली, ग्लेन मैक्सवेल और मैथ्यू शॉर्ट शामिल हैं। इससे साफ है कि कंगारू टीम इस बार स्पिन विभाग को लेकर कोई जोखिम नहीं लेना चाहती।
चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली का बयान
ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने टीम चयन पर कहा कि हाल के वर्षों में टी20 टीम के प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को अलग-अलग परिस्थितियों के अनुसार टीम चुनने में मदद की है।
उन्होंने कहा, “हमें भरोसा है कि पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और टिम डेविड वर्ल्ड कप तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। यह शुरुआती स्क्वाड है और जरूरत पड़ने पर इसमें बदलाव भी किया जा सकता है।”
ग्रुप स्टेज और मुकाबले
टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान दौरे पर तीन टी20 मैच खेलेगी, हालांकि इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप B में रखा गया है, जहां उसका सामना श्रीलंका, आयरलैंड, ओमान और जिम्बाब्वे से होगा। ऑस्ट्रेलिया अपने अभियान की शुरुआत 11 फरवरी को कोलंबो में आयरलैंड के खिलाफ करेगा।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

