उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन की नक्सलियों से सरेंडर की अपील, छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल और पीडीएस सिस्टम की तारीफ
रायपुर (छत्तीसगढ़): राज्योत्सव 2025 के समापन समारोह में शामिल होने नवा रायपुर पहुंचे उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को प्रदेश के सभी नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और सरकार के संयुक्त प्रयासों से नक्सलवाद तेजी से खत्म हो रहा है और अब राज्य विकास व समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है।
🕊️ “हथियार छोड़ शांति का रास्ता अपनाएं” — उपराष्ट्रपति की अपील
उपराष्ट्रपति ने नवा रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा —
“छत्तीसगढ़ की जनता को गर्व है कि अब नक्सलवाद का अंत होने जा रहा है। नक्सलवाद ने लंबे समय तक राज्य के विकास में बाधा डाली, लेकिन अब शांति लौट रही है। शांति के बिना विकास संभव नहीं है। मैं सभी नक्सलियों से हथियार छोड़ने और राज्य प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण करने की अपील करता हूं।”
उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में केंद्रीय सुरक्षा बलों, राज्य पुलिस और स्थानीय समुदायों के संयुक्त प्रयासों से कभी नक्सल हिंसा से प्रभावित रहे इलाकों में अब शांति और स्थिरता स्थापित हो रही है।
🚔 “नक्सलवाद पर निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहा है देश”
सी. पी. राधाकृष्णन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश और छत्तीसगढ़ नक्सलवाद जैसे खतरे पर निर्णायक जीत की ओर बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि,
“कभी जिन इलाकों में गोलियों और बमों की आवाज गूंजती थी, आज वहां से शांति का पैगाम फैल रहा है। यह सुरक्षा बलों के समर्पण और सरकारों की प्रतिबद्धता का परिणाम है।”
🌾 25 सालों में छत्तीसगढ़ ने हासिल की बड़ी उपलब्धियां
उपराष्ट्रपति ने राज्य गठन (1 नवंबर 2000) के बाद से अब तक के 25 वर्षों की विकास यात्रा की सराहना की।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ ने सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक मोर्चों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी।
“नया राज्य बनने के बाद छत्तीसगढ़ ने विकास का ऐसा मॉडल पेश किया है, जो अन्य राज्यों के लिए प्रेरणा है। हवाई सुविधा, सड़क नेटवर्क, रेल कनेक्टिविटी, आईटी और फार्मा सेक्टर में उल्लेखनीय काम हुआ है। नवा रायपुर का ग्रीन फील्ड स्मार्ट सिटी इस विकास का शानदार उदाहरण है।” — सी. पी. राधाकृष्णन
🛒 पीडीएस सिस्टम की तारीफ, पूर्व सीएम रमन सिंह को दी बधाई
उपराष्ट्रपति ने छत्तीसगढ़ की सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) की विशेष रूप से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह देश में सामाजिक सुरक्षा का बेहतरीन मॉडल बनकर उभरा है।
“पीडीएस सिस्टम के माध्यम से 72 लाख से अधिक परिवारों को निःशुल्क अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है। यह व्यवस्था गरीबों और जरूरतमंदों के जीवन में बड़ा बदलाव ला रही है। इसके लिए मैं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को बधाई देता हूं।”
🌿 आदिवासी समाज और पर्यावरण संरक्षण की सराहना
राधाकृष्णन ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी समुदायों की संस्कृति और पर्यावरणीय योगदान की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति के प्रति संवेदनशील और संरक्षणवादी जीवनशैली अपनाकर देश के लिए उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
“आदिवासी प्रकृति के बीच रहते हैं और प्रकृति के पुजारी हैं। उनकी जीवनशैली हमें पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में प्रेरित करती है।”

