दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का निधन, ‘महाभारत’ के कर्ण ने कैंसर से हारी जिंदगी की जंग
बी.आर. चोपड़ा की मशहूर धारावाहिक ‘महाभारत’ में कर्ण की यादगार भूमिका निभाने वाले दिग्गज अभिनेता पंकज धीर का 15 अक्टूबर, 2025 को निधन हो गया। 68 वर्ष की आयु में लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे पंकज धीर ने अपनी इस जंग में हार मान ली। उनके निधन से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) ने इस दुखद खबर की पुष्टि की और एक प्रतिष्ठित कलाकार के जाने पर गहरा दुख जताया। निर्माता अशोक पंडित ने बताया कि पंकज हाल के महीनों में अस्पताल में भर्ती-डिस्चार्ज होते रहे थे। उनका अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे मुंबई के विले पार्ले में संपन्न हुआ।
फिल्मी पृष्ठभूमि और करियर
पंकज धीर का जन्म 9 नवंबर, 1956 को पंजाब में हुआ था। उनके पिता सी.एल. धीर एक जाने-माने फिल्म निर्माता थे, जिसके चलते पंकज की जड़ें फिल्मी दुनिया से जुड़ी थीं। शुरू में वे निर्देशक बनना चाहते थे, लेकिन 1983 में फिल्म ‘सूखा’ से अभिनय की शुरुआत ने उनकी किस्मत बदल दी। पंकज ने टीवी पर ‘चंद्रकांता’, ‘युग’, ‘ग्रेट मराठा’ जैसे लोकप्रिय सीरियल्स में काम किया, जबकि फिल्मों में ‘साधक’, ‘बादशाह’ और ‘सोल्जर्स’ जैसी परियोजनाओं में छोटे लेकिन प्रभावशाली रोल निभाए। ‘महाभारत’ में कर्ण की भूमिका ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया।
परिवार और निजी जीवन
पंकज धीर की पत्नी अनीता धीर भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हैं और कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में जानी जाती हैं। दोनों ने 19 अक्टूबर, 1976 को शादी की थी। इस दुख की घड़ी में पूरा परिवार शोक में डूबा है। उनके दो बच्चे हैं- बेटा निकितिन धीर और बेटी नितिका शाह। निकितिन धीर भी फिल्मों में नेगेटिव रोल्स के लिए मशहूर हैं, जबकि नितिका अपने पिता के नक्शे-कदम पर चल रही हैं।
संपत्ति और कमाई
प्राइम वर्ल्ड डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, पंकज प्रति एपिसोड लगभग 60,000 रुपये चार्ज करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 42 करोड़ रुपये है, जिसमें मुंबई और पंजाब में प्रॉपर्टी, बैंक बैलेंस, निवेश और बिजनेस से होने वाली आय शामिल है। वे फिल्मों, टीवी सीरियल्स और ब्रांड एंडोर्समेंट से सालाना लगभग 1.44 करोड़ रुपये की कमाई करते थे।
पंकज धीर का निधन भारतीय मनोरंजन उद्योग के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा, और उनके परिवार के प्रति इस दुख की घड़ी में संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं।