आदीपुरुष के लिए क्यों Manoj Muntashir को माफी मांगनी चाहिए
मरेगा बेटे, तेरी में लंका लगा दूंगा, चुपचाप अपना तमाशा समेट और निकल यहां से, तेरे को शायद idea नहीं है कि मेरा एक सपोला तेरे शेषनाग को लम्बा कर देगा. इसीलिए बोल रहा हूं बेटे फोन तेरे बाप का है, नेट भी तेरे बाप का है, और तू औलाद भी अपने बाप की ही है, और जलेगी भी तेरे बाप की ही .
आपको मेरी भाषा खराब लग रही होगी. स्वाभाविक है इस तरह की ओछी और टपोरी language में मैं आपसे बात करूंगा तो आपको ये गलत ही लगेगा. और हो सकता है कि आप मेरे थप्पड़ भी मार दें. इसलिए में आपसे माफ़ी मांगता हूं और आपसे sorry बोलता हूं की मजाक में सही लेकिन मैंने आपसे इस भाषा में बात की.
लेकिन हमारे देश के एक बुद्धिजीवी को लगता है कि ये भाषा आज कल की भाषा है और लोग इस भाषा से connect भी करते हैं.
वाल्मीकि रामायण पर आधारित फिल्म आदिपुरुष release हो गई है और इसे खूब आलोचना का भी सामना करना पड़ रहा है. लोगों को कई सारी चीजें पसंद नहीं आई हैं. लेकिन फिल्म के कुछ वाहियात dialogues फिल्म को और ज्यादा खराब बना देते हैं.
फिल्म के dialogues लिखे हैं Manoj Muntashir ने जो खुद को कट्टर हिन्दू दिखाते फिरते हैं. Manoj Muntashir ने आदिपुरुष में ये कुछ dialogues लिखे हैं… जिन्हें लिखने पर उन्हें बहुत proud है.
जैसे कि
१. जब बात सही है तो फर्क नहीं पड़ता किसने कही है
२. राम अवतारी है, पर एक दशानन दस राघव पर भारी है
३. आप काल के लिए कालीन बिछा रहे हैं
३. तेरी बुआ का बगीचा नहीं है
४. मरेगा बेटे
५. जली न? और भी जलेगी! कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की
६. बोल दिया जो हमारी बहनों को हाथ लगाएँगे, हम उनकी लंका लगाएँगे
७. मैं इक्ष्वाकु वंश का राघव, आपकी छाती में ब्रह्मास्त्र गाड़ने को विवश हूँ
८. रघुपति राघव राजा राम बोल, वरना आज खड़ा है, कल लेटा हुआ मिलेगा
९. चुपचाप अपना तमाशा समेट और निकल अपने बंदरों को ले कर! मेरे एक सपोले ने तेरे शेषनाग को लम्बा कर दिया।
१०. सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं
११. गाड़ दो भगवा ध्वज, भारत की बेटी
ऐसे dialogues मनोज भाई ने लिखे तो ये सोच के थे कि हिन्दू बड़ा खुश हो जाएगा. और लोग theaters से बाहर आकर इस तरह के dialogues बोलेंगे और देश में राम राज्य आ जाएगा.
लेकिन राम भक्तों ने मनोज की ऐसी वाट लगाई, ऐसी वाट लगाई की उन्हें समझ नहीं आया की अब में लोगों को क्या सफाई दूँ. में तो लोगों के लिए बहुत बड़ा देश भक्त हूं, राम भक्त हूं कुछ तो कहना ही पड़ेगा.
इसलिए रामायण के लिए इस तरह के बकवास और टपोरी किस्म के dialogues लिखने के बाद भी उन्होंने sorry नहीं बोला उल्टा एक और ग्यान दे डाला.
उनका कहना है की हमने ये जान बूझ कर किया है. ताकि आज की generation इस तरह के संवाद से relate कर पाए. वो कह रहे हैं की आज के जमाने में भ्राताश्री वाली भाषा कोई समझेगा नहीं इसलिए उन्होंने सरल भाषा लिखी फिल्म के लिए ….. अरे मनोज भाई पहली बात तो ये की भ्राता श्री वाली इस भाषा को हिंदी कहते हैं… जिसे सब आज भी बोलते हैं और उसे समझते भी हैं… और आपने आदिपुरुष में भाषा को सरल नहीं टपोरी बनाया है… आज के लोग तो गाली भी दुनियाभर की देते हैं तो क्या आप रामायण में गाली घुसा देंगे… कमसे कम लॉजिक तो ढंका दो…. आप अपनी किसी कहानी के डॉयलोग नहीं लिख रहे थे जो ये सड़िया से डॉयलॉग लिख लिए… रामायण के लिए लिख रहे थे.
और हां अपने इंटरव्यू में मनोज बोल रहे हैं की उन्हें दुख हो रहा है की आज कल के बच्चे भगवान राम को नहीं जानते…. इसलिए भी उन्होंने ऐसी भाषा का प्रयोग किया…. पर मनोज भाई पहली बात तो ये की रामायण और भगवान राम के बारे में बच्चा-बच्चा जानता है अपनी गलत फहमी हटा दो और अगर किसी को रामायण और राम के बारे में जानना होगा तो वो रामनंद सागर की रामायण देखेगा जिससे कमसे कम मर्यादा पुरषोत्तम राम की मर्यादित भाषा को सीखने को मिलेगी आप को उल्टा बच्चों को टपोरी बना रहे हो… कोई जानना भी चाहता है तो आपकी जो भाषा है वो ना ही सुने वरना उसे लगेगा रामायण कलयुग में लिखी गई है.
आप ये पैसों के लिए कुछ भी मत बोलो. ठीक है आदीपुरुष कमा लेगी बहुत सारा पैसा… पर अपनी गलती तो मानो… इधर उधऱ की बेतुकी बातों से लोगों की बेइज्जती मत करो… किसी और ने इस तरह की भाषा रामायण में लिखी होती तो आपका अभी तक वीडियो भी आ जाता जिसमें आप हिंदी, राम, हनुमान और पूरी रामायण पर अच्छा-अच्छा ज्ञान देने लग जाते….
इस बार आपने सोचा रामायण के साथ EXPERIMENT करेंगे और अच्छा पैसा कमाएंगे… और क्योंकि आज कल ये नेरेटिव भी बन ही चुका है की राम के नाम पर आप कुछ भी कर सकते हैं तो आपने भी कर दिया…. लेकिन बात ये है की आपको पैसे कमाने हैं मैने कुछ वीडियो देखे आपके YOUTUBE CHANNEL पर जिसमें आप भगवान राम पर लोगों को ज्ञान दे रहे हैं… मेरी राय है की वही ज्ञान खुद पर भी थोड़ा इस्तेमाल कर लीजिए… और पैसों के लिए रामायण के साथ EXPERIMENT मत कीजिए… बाकी राम आपको बुद्धी दे ताकी आप लोगों को बांटना और बिगाड़ना बंद कर दें.
https://www.youtube.com/watch?v=ajIyVGOoRwg