केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान की शुरुआत की
नई दिल्ली: केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को राजधानी दिल्ली के भलस्वा डंपसाइट से राष्ट्रीय स्तर पर ‘स्वच्छता ही सेवा (SHS) 2025’ अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद, दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह, मंत्रालय के सचिव एस. कटिकिथला, डीडीए और एमसीडी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
भलस्वा डंपसाइट से नई शुरुआत
भलस्वा लैंडफिल, जो 1994 में स्थापित हुआ था और आज 70 एकड़ क्षेत्र में फैला है, अब परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ा रहा है। एमसीडी और डीडीए मिलकर पुराने कूड़ा स्थलों के सुधार और नए प्रसंस्करण केंद्रों की स्थापना पर काम करेंगे।
खट्टर ने साइट का निरीक्षण करते हुए कहा कि केंद्र सरकार सतत शहरी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने साफ-सफाई से जुड़े सभी लोगों की भलाई को प्राथमिकता देने की बात कही और घोषणा की कि दिवाली से पहले दिल्ली के तीनों डंपसाइट पर काम करने वाले सभी सफाईमित्रों, बेलदारों और ट्रक ड्राइवरों को 5-5 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही, उनके लिए नियमित स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित होंगे।
25 एकड़ क्षेत्र का सुधार
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि अब तक भलस्वा डंपसाइट के 25 एकड़ क्षेत्र का सुधार किया जा चुका है।
- 5 एकड़ क्षेत्र में बांस के पौधे लगाए जाएंगे।
- शेष 20 एकड़ क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़ी गतिविधियों और प्रसंस्करण मशीनों की स्थापना की जाएगी।
वर्तमान में यहां ताज़ा कचरा डाला जा रहा है, लेकिन आगे चलकर बेहतर प्रबंधन के जरिए इसे अलग से निपटाने और पुनर्चक्रण पर जोर दिया जाएगा।
अभियान का उद्देश्य
‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय और जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा मिलकर शुरू किया गया है। इसका मकसद शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों में स्वच्छता को प्राथमिकता बनाना है।
अभियान के तहत:
- स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (CTUs) पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
- अंधेरे और गंदे सार्वजनिक स्थानों की सफाई होगी।
- त्योहारों के दौरान पर्यावरण अनुकूल आयोजनों को बढ़ावा मिलेगा।
- सफाई मित्रों के लिए सुरक्षा शिविर लगाए जाएंगे।
खट्टर ने कहा कि वह स्वयं नियमित रूप से साइट का दौरा करेंगे और काम की प्रगति पर व्यक्तिगत निगरानी रखेंगे ताकि स्वच्छता अभियान तेज़ी से आगे बढ़े।