कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को लेकर मनाया गया जश्न
कनाडा में बसे खालिस्तानी समर्थकों ने एक बार फिर भारत पे हमला बोल दिया है. और इस बार ये हमला इतना नीच और निर्दय तरीके से किया गया है जिससे करोड़ों भारतियों की भावनाओं को आहात पहुंची है. कनाडा के ब्राम्पटन में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की हत्या का जश्न मनाया गया.
ये घटना 4 जून की है. कनाडा के ब्राम्पटन शहर में खालिस्तानी समर्थकों द्वारा एक 5 किलोमीटर लम्बी रैली निकली गयी जिसमे इंदिरा गाँधी की हत्या के दृश्य को दर्शाया गया. एक खुले ट्रक में इंदिरा गाँधी के पुतले को दिखाया गया जिसमे उन्होंने खून से सनी सफ़ेद साडी पहनी हुई और अपने हाथ ऊपर किये हुए है साथ ही इंदिरा गाँधी के दो सिख बोडीगार्ड्स इंदिरा गाँधी की तरफ बन्दूक ताने खड़े हैं. इसके पीछे एक पोस्टर भी लगा हुआ था जिसमे लिखा हुआ था बदला. इस घटना क्रम का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर भारतीय users के द्वारा इस मामले की कड़ी निंदा की जा रही है.
इस वीडियो के सामने आने के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कनाडा को सीढ़ी चेतावनी देदी है. विदेश मंत्री ने कनाडा में हो रही इस गतिविधि की निंदा कर कहा की ये भारत और कनाडा के रिश्तों के लिए अच्छा नहीं है. विदेश मंत्री ने इस घटना के तार वोट बैंक की राजनीती से भी जोड़े . उन्होंने कहा की इसमें कोई बड़ा मुद्दा शामिल है जो अलगाववादियों चरमपंथियों और हिंसा की वकालत करने वालों से सम्बंधित है.
इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस ने केंद्र सर्कार से दखल देने की मांग की है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इस घटना को लेकर कहा की ये बहुत नीच घटना है और विदेश मंत्री को कनाडा अधिकारीयों के सामने इस मामले को मजबूती से रखना चाहिए.
वहीं भारत में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैके ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट कर कहा है की कनाडा में हुए इस कार्यक्रम की ख़बरों से वे डर गए है साथ ही कनाडा में ऐसे नफरत या हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
आपको बता दें की 31 अक्टूबर, 1984 को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। … क्यूंकि उनके द्वारा स्वर्ण मंदरी में करवाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार ने कई कट्टरपंथियों की आस्था को आहत किया था
ये पहली बार नहीं है जब खालिस्तानी समर्थकों हाल ही में जब कांग्रेस संसद राहुल गाँधी अमेरिका गए थे तो वह पे अपनी एक स्पीच के दौरान कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने उनके और गाँधी परिवार के खिलाफ नारे लगाए थे. वहीं पंजाब के अमृतसर में स्तिथ स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 38 वी बरसी के अवसर पर 6 जून को कट्टरपंथी सिख संघटनो और शिरोमणि अकाली दाल के द्वारा खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए गए. इस दौरान कई युवकों ने अपने हाथों में तख्तियां पकड़ी हुई थी जिसमे खालिस्तान ज़िंदाबाद लिखा हुआ था और कुछ ने अलगवावड़ी जरनैल सिंह भिंडरांवाले की तस्वीर वाली टीशर्ट भी पह्नु हुई थी.