आईस्क्रीम से मौत का दावा, 3 बच्चों की मौत, मचा हड़कंप
राजस्थान से एक दुखद खबर आई है जहां 3 बच्चों की मौत हो गई. फिलहाल ये बात नकल कर सामन आई है की बच्चों की मौत आईस्क्रीम खाकर हुई है. हालांकी इसकी कोई पुष्टी नहीं हुई है. तीनों बच्चों की उम्र 8, 12और 4 साल की है. घटना रजस्थान के नागौर की है जहां मेड़ता रोड स्थित बामनावास ग्राम पंचायत की नायक बस्ती में पन्नी में मिलने वाली बर्फ की आईस्क्रीम खाने के बाद तीन बच्चों की 24 घंटे के अंदर ही तबियत खराब हो गई.. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
घर से पैसे मिलने के बाद तीनों बच्चों ने पास की ही एक दुकान से लोकल पन्नी में मिलने बाली बर्फ खरीदी जिससे उन्हें फूड प्वाइडनिंग हो गई औऱ उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी.
24 घंटे में तीन बच्चों की मौत से प्रशासन में भी हड़कंप मच गया.. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आइसक्रीम और पानी के सैंपल लिए हैं….बस्ती के अन्य बच्चों की स्क्रीनिंग की जा रही है…
एक बार आपको पूरी घटना बताते हैं.
रविवार की सुबह बच्चों ने यह आइसक्रीम खरीद कर खाई थी. इन बच्चों में 8 साल का रूपाराम और उसकी 12 साल की बहन सरिता के साथ-साथ पड़ोस की ही 4 साल की बच्ची लक्ष्मी शामिल थी. तीनों आईसक्रीम खाकर घर गए तो 8 साल के रूप राम की तबियत सबसे पहले खराब हुई. रूपराम को अस्पताल लेजाया गया लेकिन करीब शाम के 3 बजे उसकी मौत हो गई. परिजन घर लौटे ही थे की उसकी 12 साल की बहन सरिता की तबियत खराब हो गई…. परिजनों ने सरिचा को भी आनन फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया. इस बीच रात करीब 12 बजे पड़ोस में रहने वाली 4 साल की लक्ष्मी ने भी उल्टियां शुरु कर दी… उसे भी उसके परिजन भाग कर अस्पताल ले आए और भर्ती करा दिया… लेकिन रात 3 बजे पहले सरिता औऱ फिर सुबह करीब 6 बजे लक्ष्मी जिंदगी की जंग हार गईं.
एक बच्चे के परिजन ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे उन्होंने कबाड़ बेचा था। जिसके बदले में 60 रुपए मिले थे। वो पैसे बच्चों को बांट कर उन्होंने कुछ मिठाई खरीद कर खा लेने के लिए दिए थे। उन्हीं पैसों से बच्चों ने गांव की ही एक दुकान से टॉफी, कुरकुरे और आइसक्रीम खरीद कर लाए थे… माना ये जा रहा है की यही चीज उनकी मौत का कारण बनी हैं… हालांकि दुकान के मालिक ने कहा है कि दूसरे बच्चों ने भी आइसक्रीम खाई थी…. लेकिन उनकी तबीयत नहीं बिगड़ी है…. ऐसे में आइसक्रीम की वजह से मौत को लेकर वो कुछ नहीं जानता। वहीं फिलहाल अभी तक पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है…. क्योंकि मौत के कारणों का पता विसरा और अन्य रिपोर्ट आने के बाद हीचल पाएगा.
ऐसे में आईस्क्रीम की बात इसलिए सामने आ रही है क्योंकि तीनों बच्चों ने एक साथ वो बर्फ वाली आईस्क्रीम खाई थी.