कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और उनके हेड कोच चंद्रकांत पंडित के रास्ते आखिरकार अलग हो गए हैं। फ्रेंचाइज़ी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर आधिकारिक रूप से इस फैसले की घोषणा की। तीन सीजन तक टीम का मार्गदर्शन करने वाले चंदू सर अब नए अवसरों की तलाश में आगे बढ़ रहे हैं।
We wish you the best for your future endeavours, Chandu Sir 🤗
2024 में दिलाया खिताब, लेकिन 2025 में गिरा प्रदर्शन
चंद्रकांत पंडित को 2023 आईपीएल से पहले केकेआर का हेड कोच नियुक्त किया गया था। पहले सीजन में टीम को अपेक्षित सफलता नहीं मिली, लेकिन 2024 में उन्होंने गौतम गंभीर के मेंटरशिप के साथ मिलकर केकेआर को तीसरी बार आईपीएल खिताब दिलाया।
हालांकि, 2025 में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और केकेआर दस टीमों में से आठवें स्थान पर रही। माना जा रहा है कि यही खराब प्रदर्शन इस अलगाव का मुख्य कारण बना।
KKR ने कहा धन्यवाद
केकेआर ने अपने विदाई संदेश में लिखा:
“चंद्रकांत पंडित अब नए अवसरों की ओर बढ़ रहे हैं। हम उनके योगदान के लिए आभारी हैं। उनकी कोचिंग में टीम ने 2024 आईपीएल जीता और अनुशासन की एक मिसाल कायम की। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।”
ब्रेंडन मैकुलम के जाने के बाद 2023 में चंद्रकांत पंडित को कोच बनाया गया। रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश को पहली बार चैंपियन बनाने वाले इस कोच ने केकेआर के साथ कुल 42 मैचों में 22 जीत और 18 हार दर्ज की। दो मुकाबले बिना नतीजे के रहे। उनकी जीत प्रतिशत 52% से अधिक रही।
क्या गेंदबाजी कोच भरत अरुण भी होंगे बाहर?
सूत्रों के अनुसार, केकेआर प्रबंधन गेंदबाजी कोच भरत अरुण के साथ भी अनुबंध समाप्त कर सकता है। हालांकि इस पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। फ्रेंचाइज़ी फिलहाल 2026 आईपीएल से पहले नए कोचिंग सेटअप की तैयारी में जुटी हुई है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली और छोलमी गांव में आई भयावह आपदा का आज तीसरा दिन है। गांवों से संपर्क टूटने के कारण परिजन अपने लापता अपनों की खबर पाने को बेताब हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे परिजन रो-रोकर अपने दुख साझा करते दिखे। मुख्यमंत्री धामी ने आपदा प्रभावित…
IPL 2025 का 31वां दिन फैंस के लिए बेहद खास रहा। एक ही दिन में विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी के मुकाबले देखने को मिले। रविवार को दो रोमांचक मैच खेले गए – पहला मुकाबला था आरसीबी बनाम पंजाब और दूसरा मुंबई बनाम चेन्नई के बीच। 🔴 RCB vs Punjab: कोहली का…
IPL 2025 के सुपर संडे में हुए डबल हेडर मुकाबलों ने फैंस का दिल जीत लिया। पहले मैच में Royal Challengers Bangalore (RCB) ने Rajasthan Royals को आसानी से हराया, वहीं दूसरे मुकाबले में Mumbai Indians (MI) ने एक थ्रिलर मुकाबले में Delhi Capitals (DC) को 12 रनों से शिकस्त दी। 🔥 Match 1: विराट…
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज 23 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस समय सीरीज में 1-2 से पीछे है, ऐसे में यह मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा हो गया है। अगर भारत यह मैच हारता है तो सीरीज हाथ से…
IPL 2025 अपने आखिरी मोड़ पर है और चार शेर टीमें प्लेऑफ्स की रेस में अपनी दहाड़ लगा चुकी हैं! जी हां, गुजरात, बैंगलोर, पंजाब और मुंबई बन चुकी हैं IPL 2025 की सबसे धांसू टीमें! 💥 IPL की शुरुआत इस साल ज़बरदस्त रही, लेकिन भारत-पाकिस्तान के तनाव ने बीच में थोड़ा पानी जरूर फेरा……
होली के पर्व से पहले होलिका दहन किया जाता है. इसे छोटी होली या होलिका दीपक के नाम से भी जाना जाता है. होलिका दहन होली से एक दिन पूर्व सूर्यास्त के बाद प्रदोष काल में किया जाता है. होलिका दहन के लिए भद्रा रहित, प्रदोष व्यापिनी पूर्णिमा तिथि, होलिका दहन के लिए उत्तम मानी…