पीएम मोदी ने मुझसे कहा पुलवामा पर कुछ मत कहो, जबकी भारत सरकर की थी गलती- सत्यपाल मलिक
जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 जवानों की मौत भारत सरकार की गलती से हुई थी. ये मैं नहीं खुद उस समय जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक कह रहे हैं… जो पूर्व बीजेपी नेता हैं और जम्मू-कश्मीर के अलावा 3 और राज्यों के राज्यपाल रह चुके हैं.
the wire को दिए एक इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने बहुत से ऐसे खुलासे किए जिससे ना सिर्फ भारत सरकार पर बल्की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी गई सारें गंभीर सवाल खड़े करता है.
वैसे सत्यपाल मलिक पहले से ही सरकार और नरेंद्र मोदी के खिलाफ कई तरह की बयानबाजी कर चुके हैं. ऐसे में आप उनके बयानों को सही औरह गलत के तराजू से तोल सकते हैं लेकिन पूरी तरह से नेग्लेक्ट नहीं कर सकते हैं.
सत्यपाल मलिक ने अपने इंटरव्यू में कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिसपर पूरे देश को सोचने की जरूरत है.
सत्यपाल मलिक ने सबसे बड़ा खुलासा ये किया की
- पुलवामा में जो सेना के जवानों को लेजाने के लिए एयर क्राफ्ट मांगे गए थे लेकिन ग्रह मंत्रालय ने उसके लिए इंकार कर दिया…. मलिक ने ये कहा की सीआरपीएफ ने एयर क्राफ्ट की डिमांड इसलिए की थी क्योंकि सेना का इतना बड़ा काफिला सड़क से होकर नहीं गुजरता है. पुलवामा हमले के वक्त 70 गड़ियों में 2500 जवानों को लेजया जा रहा था…
- इसके अलावा सत्यपाल मलिक ने ये भी कहा की जिस रास्ते से काफिला जा रहा था उस रास्ते में करीब 10 से 12 लिंक रोड़ थी लेकिन किसी भी जगह सिक्योरिटी नहीं थी जो सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक थी.
- उन्होंने ये भी कहा की जिस गाड़ी से ब्लास्ट किया गया था…. वो गाड़ी करीब 10 से 12 दिनों तक आस पास के इलाकों में लगातार घूम रही थी… और बड़ी बात ये है की हमले के वक्त गाड़ी में करीब 300 किलो तक का आरटीएक्स भरा था……
- सत्यपाल मलिक ने ये भी कहा की हमले के बाद उनकी पीएम मोदी से फोन पर बात हुई थी… उन्होंने पीएम को ये सभी लापरवाह बताई और कहा की ये सब हमारी गलती से हुआ है… उस वक्त पीएम ने कहा की सत्यपल तुम अभी चुप रहो.
इसके अलावा सत्यपाल मलिक ने पीएम मोदी को लेकर भी कई सारी बातें कहीं जो उनकी उस छवी से बिलकुल अलग है जो मीडिया में दिखाई जाती है.
- मलिक ने कहा की पीएम को भ्रष्टचार से कोई खास नफरत नहीं है. उन्होंने बताया की जब वो गोवा के राज्यपाल थे को उन्होंने गोवा में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर पीएम से शिकायत की थी… जिसे उन्होंने नकारते हुए टाल दिया था.
- इसके अलावा पूर्व राज्यपाल ने ये भी कहा की पीएम मोदी को ज्याादा जानकारी नहीं रहती है… उन्होंने कहा की जब जम्मू- कश्मीर का राज्यपाल रहते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी तो उन्हें पता चला की पीएम को कश्मीर के समस्याओं के बारे में कुछ भी नहीं पता.
- मलिक ने भी कहा की जम्मू-कश्मीर को यूनियन टेरेटर बनाने का फैसला सरकार का गलत था….. उन्होंने कहा की उनसे हर बार जम्मू कश्मी के बारे मं कहने के लिए मना किया जाता रहा है… और पीएम ने खुद उन्हें फोन कर कहा था की अगर अब उन्होंने जम्मू-कश्मीर पर कुछ कहा तो वो उनसे कभी मुलाकात नहीं करेंगे……
- वहीं सत्यपाल मालिक ने यहां तक कहा कि राष्ट्रपति से मिलने के लिए भी pmo से clearance आता है. मतलब बिना PMO की मंजूरी के कोई राष्ट्रपति तक से नहीं मिल सकता है.
सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू के बाद अब जाहिर है विपक्ष का सरकार पर हमला करना शुरु हो गया है और सरकार के कई सारे मंत्री और प्रवक्ता भी अपनी सरकार और पीएम मोदी के बचाव में उतर आए हैं. और ऐसे कई सारे इंटरव्यू नेतओं के सामने आते रहे हैं जो इस तरह के खुलासे करते रहे हैं जिससे ये साफ होता है हमारे देश की रजनीति वैसी नहीं है जो मीडिया में दिखाई जाती है…. और सिर्फ राजनीति ही नहीं राजनेता भी वैसे नहीं है जैसा उन्हें मीडिया में पोर्ट्रे किया जाता है….. और मेरा मतलब प्रधानमंत्री से है.