अतीक अहमद की हत्या क्यों है चिंता का विषय
माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद आपको आज बहुत खुशी हो रही होगी. आपको खुशी हो रही होगी की एक बहुबली माफिया जिसपर कई गंभीर मुकदमे दर्ज थे उसकी मौत हो गई है. आपको सारे के सारे न्यज चैनल भी यही दिखा रहे होंगे की माफिया का अंत हो गया है.. या अतीक को उसके पापों की सजा मिल गई है. लिकिन मुझे लगता है अतीक अहमद की हत्या पर किसी को भी खुश होने की जरूरत नहीं है बल्की चिंता करने की जरूरत है.
देखें वीडियो