राजीव शुक्ला होंगे BCCI के अंतरिम अध्यक्ष, रोजर बिन्नी की जगह संभालेंगे पदभार
अनुभवी क्रिकेट प्रशासक और बीसीसीआई के मौजूदा उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला अगले महीने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अंतरिम अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी 19 जुलाई को 70 वर्ष की आयु पूरी कर लेंगे, जिससे वे बोर्ड के किसी भी पद पर बने रहने की अधिकतम उम्र सीमा पार कर जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार, राजीव शुक्ला को अंतरिम तौर पर यह जिम्मेदारी सितंबर में होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (AGM) तक सौंपी जाएगी, जब तक नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता। 65 वर्षीय शुक्ला 2020 से बीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं।
गौरतलब है कि रोजर बिन्नी ने वर्ष 2022 में सौरव गांगुली की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था। इससे पहले राजीव शुक्ला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद भी हैं।