IPL 2025: पंजाब, गुजरात और लखनऊ की टीमों में बड़े बदलाव, इन नए खिलाड़ियों की हुई एंट्री
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 अपने अंतिम चरण में है, और इस बीच बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लेते हुए सभी फ्रेंचाइजी को चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की अनुमति दे दी है। इसी क्रम में पंजाब किंग्स (PBKS), गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपने स्क्वॉड में अहम बदलाव करते हुए नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है।
🏏 पंजाब किंग्स ने काइल जैमीसन को किया साइन
पंजाब किंग्स को तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की हैमस्ट्रिंग इंजरी से झटका लगा है, जिससे वह बाकी सीजन से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को 2 करोड़ रुपये में शामिल किया गया है। जैमीसन अपनी लंबाई और बाउंस से बल्लेबाजों को चौंकाने में माहिर हैं।
🏏 गुजरात टाइटन्स में जोस बटलर की जगह कुसल मेंडिस
गुजरात टाइटन्स, जो आईपीएल 2025 की अंक तालिका में शीर्ष पर है, ने जोस बटलर की जगह श्रीलंका के कुसल मेंडिस को टीम में शामिल किया है। बटलर 26 मई को इंग्लैंड के लिए नेशनल ड्यूटी पर रवाना होंगे, जिसके चलते उन्हें रिप्लेस किया गया है। मेंडिस को गुजरात टाइटन्स ने 75 लाख रुपये में साइन किया है, और वह 26 मई से टीम से जुड़ेंगे।
🏏 लखनऊ सुपर जायंट्स में विलियम ओ’रूर्के की एंट्री
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चोटिल मयंक यादव की जगह न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज विलियम ओ’रूर्के को 3 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर टीम में शामिल किया है। मयंक को पीठ की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। मयंक को एलएसजी ने नीलामी से पहले 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
IPL 2025 में यह स्पष्ट हो गया है कि टीमें हर स्थिति में मजबूती से वापसी करना चाहती हैं। चोटिल खिलाड़ियों की जगह नए और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका देना न केवल टीम की ताकत बढ़ाता है, बल्कि दर्शकों के लिए भी रोमांच बना रहता है। आगे देखना होगा कि ये बदलाव टीमों के प्रदर्शन में कितना अंतर लाते हैं।