भारत-पाक संघर्ष: पाक हमलों का भारत ने कड़ा जवाब दिया, लड़ाकू विमान गिराए
गुरुवार शाम को भारत ने पाकिस्तान के सैन्य दुस्साहस का करारा जवाब देते हुए उसकी कई कोशिशों को विफल कर दिया। पाकिस्तान की ओर से एक साथ मिसाइलें, ड्रोन और लड़ाकू विमानों से भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया, लेकिन भारतीय सेना की तत्परता ने उसे असफल कर दिया। इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के एक एफ-16 और दो जेएफ-17 लड़ाकू विमानों को मार गिराया।
भारत ने जवाब में लाहौर, कराची और पेशावर पर ड्रोन हमले किए। ये घटनाएं ऑपरेशन “संदूर” के दूसरे दिन सामने आईं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और अधिक बढ़ गया है और हालात एक पूर्ण युद्ध की ओर संकेत देने लगे हैं।
गुरुवार देर शाम पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई सैन्य ठिकानों पर हमले किए। इनमें जम्मू, पठानकोट और उधमपुर जैसे प्रमुख बेस भी शामिल थे। हालांकि, भारत के अत्याधुनिक एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को निष्फल कर दिया।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने जम्मू, सांबा, राजौरी, आरएसपुरा जैसे इलाकों में आठ मिसाइल हमले किए। वहीं, भारत की प्रतिक्रिया में लाहौर, कराची और पेशावर में देर रात कई बड़े धमाके हुए। पाकिस्तान के लाहौर, कराची और सियालकोट के एयरबेस पर उड़ानों को अस्थायी रूप से स्थगित करना पड़ा।
पाकिस्तान ने इससे पहले बुधवार रात को भी 15 भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसका जवाब भारत ने उसी रात दिया था।
सीमा पर भी तनाव बढ़ा हुआ है। जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलीबारी हुई, जबकि कुपवाड़ा, बारामूला और पुंछ में भी फायरिंग की खबरें हैं। भारत ने हर हमले का सख्त जवाब दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस स्थिति पर कई अंतरराष्ट्रीय नेताओं से बातचीत की है।